फरीदाबाद: राजस्थान में एक बार फिर से गुर्जर समाज ने आरक्षण के मद्देनजर रेल लाइन पर धरना शुरु कर दिया है. दिल्ली-मुंबई के रुट पर बैठे गुर्जर समाज के जिम्मेदारों ने दो टूक कहा है कि अगर सरकार आरक्षण पर विचार नहीं करेगी, तो उनका यह धरना अनिश्चिकालीन धरने के रूप में भी बदल सकता है.
इसी बाबत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि राजस्थान में गुर्जर समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन आरक्षण के लिए अपनाया जा रहा तरीका पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के लिए गुर्जर समाज को शांति के साथ प्रदर्शन करना चाहिए. कृष्णपाल गुर्जर ने ये बातें आज मीडियाकर्मियों सें मुखातिब होते हुए बल्लभगढ़ में कही. आपको बता दें कि राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां एक रेस्ट हाउस का उद्धाटन किया था.
दिखाई दे रहा ये नजारा बल्लभगढ़ में बहुमंजि
विधायक की मानें तो बहुमंजिला बनाए गए इस रेस्ट हाउस में जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता दरबार लगाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिकारी भी यहां बैठकर जनता की समस्या सुन सकते हैं. साथ ही आम लोग भी इसका बाकायदा फायदा उठा सकते हैं.