ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ग्रामीणों का धरना, दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग - दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे

दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Vadodara Expressway) पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर फरीदाबाद के चंदावली गांव के लोग (Villagers protest in Faridabad) धरना दे रहे हैं. पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों का कांग्रेस नेताओं ने समर्थन किया है.

Villagers protest in Faridabad Chandawali Villagers demanding flyover on Delhi-Vadodara Expressway
फरीदाबाद के चंदावली गांव में ग्रामीणों का धरना, दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर बनाने की मांग
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 5:27 PM IST

फरीदाबाद: जिले के चंदावली गांव के ग्रामीण फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों (Villagers protest in Faridabad) की मांग है कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Vadodara Expressway) की वजह से चंदावली कट बंद हो जाएगा. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में सरकार और एनएचआई को मिलकर चंदावली गांव के लिए हाइवे पर फ्लाईओवर (Chandawali Villagers demanding flyover) बनाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके. इलाके के लोगों की मांग का कांग्रेसी नेताओं ने भी समर्थन किया है.

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सरकार से जल्द से जल्द लोगों की मांग पूरी करने को कहा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने चंदावली पर फ्लाईओवर नहीं बनाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. वहीं पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने भी इलाके के लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस कट के बंद होने से करीब 80 गांव प्रभावित होंगे. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: कृषि मंत्री का अधिकारियों को निर्देश: जलभराव के पानी को निकलवाकर जल्द करवाएं फसलों की बिजाई

एनएचआई द्वारा दिया जा रहा कट करीब 3 किलोमीटर दूर है, जिससे इलाके के लोगों को घूम कर जाना पड़ेगा. ऐसे में सरकार को चंदावली पर फ्लाईओवर बनाकर इलाके के लोगों की मांग को पूरा करना चाहिए. बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को इलाके के लोगों की मांगों का सम्मान करते हुए इसे पूरा करना चाहिए. सरकार बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा के टुकड़े करने में लगी हुई है. ऐसे में सरकार को चंदावली पर कटबंद करने के साथ फ्लाईओवर का प्रबंध करना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में हो सके.

पढ़ें: फरीदाबाद में दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लापरवाही, कंस्ट्रक्शन कंपनी गंभीर आरोप

फरीदाबाद: जिले के चंदावली गांव के ग्रामीण फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों (Villagers protest in Faridabad) की मांग है कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Vadodara Expressway) की वजह से चंदावली कट बंद हो जाएगा. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में सरकार और एनएचआई को मिलकर चंदावली गांव के लिए हाइवे पर फ्लाईओवर (Chandawali Villagers demanding flyover) बनाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके. इलाके के लोगों की मांग का कांग्रेसी नेताओं ने भी समर्थन किया है.

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सरकार से जल्द से जल्द लोगों की मांग पूरी करने को कहा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने चंदावली पर फ्लाईओवर नहीं बनाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. वहीं पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने भी इलाके के लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस कट के बंद होने से करीब 80 गांव प्रभावित होंगे. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: कृषि मंत्री का अधिकारियों को निर्देश: जलभराव के पानी को निकलवाकर जल्द करवाएं फसलों की बिजाई

एनएचआई द्वारा दिया जा रहा कट करीब 3 किलोमीटर दूर है, जिससे इलाके के लोगों को घूम कर जाना पड़ेगा. ऐसे में सरकार को चंदावली पर फ्लाईओवर बनाकर इलाके के लोगों की मांग को पूरा करना चाहिए. बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को इलाके के लोगों की मांगों का सम्मान करते हुए इसे पूरा करना चाहिए. सरकार बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा के टुकड़े करने में लगी हुई है. ऐसे में सरकार को चंदावली पर कटबंद करने के साथ फ्लाईओवर का प्रबंध करना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में हो सके.

पढ़ें: फरीदाबाद में दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लापरवाही, कंस्ट्रक्शन कंपनी गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.