फरीदाबाद: जिले के गांव अजरौंदा में ग्रामीणों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से लगती सड़क को जाम कर (NH 19 road jam in Faridabad) दिया. जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. वहीं जाम लगने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल की मौके पर तैनाती कर दी गई. दरअसल गांव में विकास कार्यों के नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने सड़कों को जाम कर दिया. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की.
मंगलवार को फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (National Highway 19 Faridabad) पर स्थित गांव अजरौंदा के ग्रामीणों ने गांव में विकास न होने, गांव में टूटी सड़कों और सीवर की समस्या के चलते जाम लगा दिया. सड़क जाम के चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों की भी लंबी कतार लग गई और राष्ट्रीय राजमार्ग से लगती सड़क पर लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों और सरकार के नुमाइंदों पर पिछले 5 सालों में कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि पिछले 5 साल से अजरौंदा गांव में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. ना तो कोई अधिकारी, ना पार्षद (जिले के डिप्टी मेयर भी हैं), ना इलाके के विधायक, किसी ने भी इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं बार-बार शिकायत करने के बावजूद ग्रामीण नरक की स्थिति में जीने को मजबूर हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने मजबूरन सड़क जाम कर अपना प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में यूरिया खाद की किल्लत, किसानों की लगी लंबी-लंबी लाइनें
इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल कर गांव की स्थिति से नगर निगम के अधिकारियों को रूबरू करवाया. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को जल्दी ही समस्या का हल करने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की भी चेतावनी दी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP