ETV Bharat / state

फरीदाबाद: खोरी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो गिरफ्तार और 200 के खिलाफ मामला दर्ज - haryana news in hindi

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फरीदाबाद के खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने के बाद पुनर्निर्माण की गई झुग्गियों को हटाने पहुंची जिला प्रशासन व पुलिस टीम के साथ स्थान लोगों ने पथराव (Khori Villagers attacked on Faridabad police team) किया. जिसमें पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Khori Villagers attacked on Faridabad police team
Khori Villagers attacked on Faridabad police team
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:37 PM IST

फरीदाबाद: जिले के खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थानीय लोगों ने पुनर्निर्माण कर झुग्गियां बना ली. जिसके बाद इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर लोगों को समझाइश की कोशिश की गई. उसके बाद भी लोग नहीं माने और प्रशासन की टीम पर हमला (Khori Villagers attacked on Faridabad police team) कर दिया.

स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर हुए हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और तोड़फोड़ दस्ते को मामूली चोटें आई है. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने घास-फूस में आग लगा दी और अतिक्रमण हटाने के लिए गई जेसीबी मशीन के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की. गौरतलब है कि खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण (encroachment in Khori) हटवाया था. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने फिर से झुग्गियों का पुनर्निर्माण कर लिया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के खोरी गांव में फिर लौटे लोग, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढहाए गए थे अवैध निर्माण

वहीं पूरे मामले में पुलिस थाना सूरजकुंड में एमसीएफ एसडीओ करतार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद दो नामजद आरोपियों सहित 200 व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी आदेशों के उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 186, 332, 353 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज करके 2 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें सफदर और रामप्रसाद का नाम शामिल है. इसके अलावा तोड़फोड़ करने वाले करीब 200 से अधिक आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: जिले के खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थानीय लोगों ने पुनर्निर्माण कर झुग्गियां बना ली. जिसके बाद इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर लोगों को समझाइश की कोशिश की गई. उसके बाद भी लोग नहीं माने और प्रशासन की टीम पर हमला (Khori Villagers attacked on Faridabad police team) कर दिया.

स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर हुए हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और तोड़फोड़ दस्ते को मामूली चोटें आई है. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने घास-फूस में आग लगा दी और अतिक्रमण हटाने के लिए गई जेसीबी मशीन के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की. गौरतलब है कि खोरी गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण (encroachment in Khori) हटवाया था. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने फिर से झुग्गियों का पुनर्निर्माण कर लिया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के खोरी गांव में फिर लौटे लोग, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ढहाए गए थे अवैध निर्माण

वहीं पूरे मामले में पुलिस थाना सूरजकुंड में एमसीएफ एसडीओ करतार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद दो नामजद आरोपियों सहित 200 व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी आदेशों के उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 186, 332, 353 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज करके 2 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें सफदर और रामप्रसाद का नाम शामिल है. इसके अलावा तोड़फोड़ करने वाले करीब 200 से अधिक आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.