ETV Bharat / state

शव नहीं मिलने पर विकास के भाई का छलका दर्द, बोले- हमें और कितना टॉर्चर करोगे? - fariadabad news

विकास चौधरी हत्या के मामले में पल-पल चीजें बदल रही हैं. कल तक पुलिस शव देने को तैयार थी, वहीं अब पुलिस पर शव को ना देने का आरोप लग रहा है. जिसको लेकर विरोध जारी है. अब विकास के भाई गौरव चौधरी का बयान सामने आया है.

विकास चौधरी के भाई ने पुलिस पर टॉर्चर का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 12:32 PM IST

फरीदाबाद: गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस का विरोध जारी है. इसी बीच विवाद अब विकास चौधरी के शव को लेकर हो गया है. दरअसल विकास के परिवार का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस विकास का शव नहीं दे रही है.

  • Gaurav Chaudhary, brother of Congress leader Vikas Chaudhary who was shot dead in Faridabad yesterday: They are not giving us the body, how much more can they torture us, why is police deployed here? We just want to perform the last rites of my brother. pic.twitter.com/iJot13dJ1Y

    — ANI (@ANI) June 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी को लेकर मृतक विकास चौधरी के भाई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आखिर पुलिस हमें विकास का शव क्यों नहीं दे रही. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हमें इतना टॉर्चर क्यों कर रही है और आखिर इतनी पुलिस यहां क्यों तैनात की गई है.

फरीदाबाद: गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस का विरोध जारी है. इसी बीच विवाद अब विकास चौधरी के शव को लेकर हो गया है. दरअसल विकास के परिवार का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस विकास का शव नहीं दे रही है.

  • Gaurav Chaudhary, brother of Congress leader Vikas Chaudhary who was shot dead in Faridabad yesterday: They are not giving us the body, how much more can they torture us, why is police deployed here? We just want to perform the last rites of my brother. pic.twitter.com/iJot13dJ1Y

    — ANI (@ANI) June 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी को लेकर मृतक विकास चौधरी के भाई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आखिर पुलिस हमें विकास का शव क्यों नहीं दे रही. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हमें इतना टॉर्चर क्यों कर रही है और आखिर इतनी पुलिस यहां क्यों तैनात की गई है.

Intro:Body:

Vikas brother


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.