ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार: साढ़े 13 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, कार से ले जा रहा था दिल्ली - फरीदाबाद में एनडीपीएस एक्ट केस

फरीदाबाद पुलिस ने यूपी के एक नशा तस्कर (Drug smuggler arrested in Faridabad) को गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से अवैध गांजा दिल्ली ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 13.676 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

Drug smuggler arrested in Faridabad
फरीदाबाद में अवैध गांजा के साथ यूपी का नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:43 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद के प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13.676 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. आरोपी इस गांजा को बेचेने के लिए दिल्ली ले जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को धर दबोचा और उसकी कार भी जब्त कर ली. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने फरीदाबाद में एनडीपीएस एक्ट केस की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के मथुरा जिले के भुंडरी गांव निवासी आरोपी बादल को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, क्राइम ब्रांच टीम फरीदाबाद को आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 58 एरिया सीकरी पुलिस चौकी के पास आरोपी को कार में धर दबोचा. आरोपी बादल की कार से 13.676 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

​पढ़ें : स्कूल में ड्रेस ना पहनने के लिए डांटा तो छात्रों ने टीचर को बेरहमी से पीटा, अध्यापक अस्पताल में भर्ती

पूछताछ के दौरान आरोपी गांजा के बारे में पुलिस को कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मथुरा बस स्टैंड से एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए में गांजा खरीदकर लाया था और इसे सदर बाजार दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रहा था.

पढ़ें : रेवाड़ी में 2 कोचिंग छात्रों पर 'पंच' से हमला, एक दिन पहले बस में हुआ था झगड़ा

लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी, जिससे आरोपी से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले तथा दिल्ली में आरोपी से नशा खरीदने वाले उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी.

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद के प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13.676 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. आरोपी इस गांजा को बेचेने के लिए दिल्ली ले जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को धर दबोचा और उसकी कार भी जब्त कर ली. फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने फरीदाबाद में एनडीपीएस एक्ट केस की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के मथुरा जिले के भुंडरी गांव निवासी आरोपी बादल को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, क्राइम ब्रांच टीम फरीदाबाद को आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 58 एरिया सीकरी पुलिस चौकी के पास आरोपी को कार में धर दबोचा. आरोपी बादल की कार से 13.676 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

​पढ़ें : स्कूल में ड्रेस ना पहनने के लिए डांटा तो छात्रों ने टीचर को बेरहमी से पीटा, अध्यापक अस्पताल में भर्ती

पूछताछ के दौरान आरोपी गांजा के बारे में पुलिस को कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मथुरा बस स्टैंड से एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए में गांजा खरीदकर लाया था और इसे सदर बाजार दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रहा था.

पढ़ें : रेवाड़ी में 2 कोचिंग छात्रों पर 'पंच' से हमला, एक दिन पहले बस में हुआ था झगड़ा

लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी, जिससे आरोपी से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले तथा दिल्ली में आरोपी से नशा खरीदने वाले उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.