फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में बन रहे स्टील के फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा है कि मेवला महाराजपुर उनका पैतृक गांव है. वह यहीं पर पढ़े लिखे और बड़े हुए हैं. यहां पर अनेकों समस्याएं थीं, लेकिन जो सबसे बड़ी समस्या है वह रेलवे फाटक को पार करने की थी. उन्होंने आज उसका शुभारंभ कर दिया है. आगामी 6 महीने में वह बनकर तैयार हो जाएगा.
3 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से इस ओवरब्रिज को स्टील से बनाया जाएगा और नॉर्दन रेलवे का यह पहला ऐसा फाटक होगा जो इस स्टील से बनाया जा रहा है. फरीदाबाद में यह ओवरब्रिज पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया जा रहा है. इसके बाद अन्य जगहों पर भी इस तरीके के ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. बता दें कि फरीदाबाद में बारिश के दिनों सभी रेलवे अंडरपास पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित होता है.
वहीं बारिश के दिनों में 100 मीटर का रास्ता 10 किलोमीटर होकर तय करना पड़ता है. यह समस्या काफी पुरानी है. अब ऐसे में बारिश का मौसम आने वाला है और इसी को लेकर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी एक बैठक की है, जहां पर बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर काम किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि नगर निगम फरीदाबाद में इस तरह की कई शिकायतें आती है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत के लड़सौली गांव में कल होगा विशाल दंगल, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भी करेंगे शिरकत
लेकिन उसके बावजूद भी इसका निपटारा नहीं किया जाता है. लेकिन इस बार बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से जलभराव की स्थिति पैदा ना हो उसको लेकर भी बैठक की गई. वहीं फरीदाबाद में पहला स्टील फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. किसी के तर्ज पर जितने भी अंडर पास हो उसकी जगह पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत मेवला महाराजपुर से की जा रही है.