फरीदाबाद: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारी मतों से चुनाव जीता है. जिसके बाद अब हरियाणा बीजेपी एक्टिव हो गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी पूरी तरह से कमर कस चुकी है. रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा की बीजेपी इस हार की समीक्षा जरूर करेगी. साल 2024 में दुनिया की कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती. कांग्रेस चाहे जितना भी दुष्प्रचार क्यों न कर लें.
बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद में एका कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हर चुनाव की प्रवृति अलग-अलग होती है और कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार पर भी पार्टी विचार करेगी. उन्होंने कहा कि केवल कर्नाटक चुनाव की ही बात की जा रही है. लेकिन जिस प्रदेश में बीजेपी की 80 सीटें आती है उसका कोई भी जिक्र नहीं कर रहा है. वहां पर कांग्रेस की हालत क्या हुई है, ये भी सब जानते हैं.
उन्होंने कहा कि नगर पालिका का चुनाव होगा तो उसके अलग मुद्दे होते हैं. विधानसभा चुनाव होता है तो उसके भी अलग मुद्दे होते हैं. इसके अलावा लोकसभा का चुनाव भी अलग ही होगा. लेकिन जब देश के लिए चुनाव होगा तो उसकी राष्ट्र मूल प्रवृति होगी. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने तो पांच महीने पहले भी दावा किया था. वहां पर कांग्रेस को कितनी सीटें मिली. 2024 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. 2024 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के बाद कर्नाटक में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में कांग्रेस कामयाब, क्या हरियाणा पर पड़ेगा इसका असर?
गौरतलब है कि अगले साल हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव है. उसके अलावा फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव है. जिसकी तैयारियों में बीजेपी अभी से जुट गई है. लेकिन जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत हुई है. ऐसे में कहीं ना कहीं फरीदाबाद के साथ-साथ देश में भी कांग्रेस को एक मजबूती मिली है और कांग्रेस कार्यकताओं में उत्साह बढ़ा है. यही वजह है कि जहां एक ओर फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी भी चुनावी मोड में नजर आ रही है.