ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प का मामला, पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

attacking on policemen in Faridabad
फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:34 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किे गए आरोपियों में सुभाष व रवि मोहम्मद का नाम शामिल है. जो छांयसा एरिया में मलिक भट्टे पर मजदूरी करते हैं. रात करीब 9:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भट्टे पर मजदूरों के बीच आपस में झगड़ा हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसमें एएसआई लालचंद, सिपाही अश्विनी व एसपीओ समय सिंह शामिल थे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईट पत्थर फेंकने लगे. पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है.

वहीं, तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया और उनको प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की शिकायत पर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने व धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष व रवि मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Palwal Honeytrap Case: डायल 112 का थानेदार गिरफ्तार, अब तक तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का किसी बात को लेकर भट्टे पर झगड़ा हो गया था. जिसमें पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस मामले में अभी चार-पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: ओयो होटल से आपत्तिजनक हालत में मिली 9 महिलाएं और 5 पुरुष

फरीदाबाद: फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त के आदेश पर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किे गए आरोपियों में सुभाष व रवि मोहम्मद का नाम शामिल है. जो छांयसा एरिया में मलिक भट्टे पर मजदूरी करते हैं. रात करीब 9:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भट्टे पर मजदूरों के बीच आपस में झगड़ा हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसमें एएसआई लालचंद, सिपाही अश्विनी व एसपीओ समय सिंह शामिल थे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईट पत्थर फेंकने लगे. पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में तीनों पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है.

वहीं, तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया और उनको प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की शिकायत पर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने व धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष व रवि मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Palwal Honeytrap Case: डायल 112 का थानेदार गिरफ्तार, अब तक तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का किसी बात को लेकर भट्टे पर झगड़ा हो गया था. जिसमें पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस मामले में अभी चार-पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: ओयो होटल से आपत्तिजनक हालत में मिली 9 महिलाएं और 5 पुरुष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.