ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ होगी बैठक, इन मुद्दों पर बन सकती है सहमति - अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या

Haryana Roadways Buses Employees Strike: अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामले में प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. न्याय की मांग कर रहे रोडवेज कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया है. ऐसे में बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज कर्मियों से हड़ताल न करने की अपील की है. परिवहन मंत्री ने क्या कुछ कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Transport minister on haryana roadways buses employees strike
रोडवेज कर्मियों से परिवहन मंत्री की अपील.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 3:51 PM IST

रोडवेज कर्मियों से हरियाणा के परिवहन मंत्री की अपील

फरीदाबाद: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के बाद हरियाणा रोडवेज कर्मचारी बेहद गुस्से में है. आज पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है. प्रदेश में कई जगहों पर बसें नहीं नहीं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भाई दूज का त्योहार भी है और ऐसे में बहनें अपने भाइयों को तिलक करने और ङात फूजने के लिए सफर करती हैं, लेकिन चक्का जाम के चलते उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज शाम को हरियाणा रोडवेज का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा.

परिवहन मंत्री की रोडवेज कर्मियों से अपील: वहीं, दूसरी ओर चक्का जाम को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज कर्मचारियों से हड़ताल न करें की अपील की है. परिवहन मंत्री ने कहा कि है परिवहन को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है इसलिए कर्मचारी बसों को न रोकें. इसके अलावा उन्होंने कहा है बसों को रोकने से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.

आज बैठक करेंगे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा परिवहन विभाग और हरियाणा रोडवेज साझा कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब जनता का जहाज है तो चालक-परिचालक हरियाणा रोडवेज की जान हैं.

क्या है रोडवेज कर्मियों की मांगें?: बल्लभगढ़ बस स्टैंड में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज चक्का जाम कर रोडवेज बस अड्डा परिसर में बैठे हैं. कर्मचारी इस बात से बेहद नाराज और दुखी हैं कि अंबाला में एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई. इस मामले में रोडवेज कर्मचारी मृत कर्मचारी के परिवार के सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक वह इस बात से बेहद हैरान हैं कि वर्किंग पैलेस पर भी अगर कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं तो वह कहां सुरक्षित होंगे.

चक्का जाम से यात्री परेशान: इस मौके पर कर्मचारियों ने लोगों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह नहीं चाहते थे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े, लेकिन स्थितियां ऐसी हैं जिसके चलते उन्हें चक्का जाम का फैसला करना पड़ा. उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए क्योंकि यही प्रदेश और कर्मचारियों के हित में है. रोडवेज की हड़ताल का असर लोगों पर भी पड़ रहा है. लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस स्टैंड पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि आज रोडवेज कर्मियों की स्ट्राइक है. ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामला, रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बस स्टैंड में भारी भीड़, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

रोडवेज कर्मियों से हरियाणा के परिवहन मंत्री की अपील

फरीदाबाद: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के बाद हरियाणा रोडवेज कर्मचारी बेहद गुस्से में है. आज पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है. प्रदेश में कई जगहों पर बसें नहीं नहीं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज भाई दूज का त्योहार भी है और ऐसे में बहनें अपने भाइयों को तिलक करने और ङात फूजने के लिए सफर करती हैं, लेकिन चक्का जाम के चलते उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज शाम को हरियाणा रोडवेज का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा.

परिवहन मंत्री की रोडवेज कर्मियों से अपील: वहीं, दूसरी ओर चक्का जाम को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज कर्मचारियों से हड़ताल न करें की अपील की है. परिवहन मंत्री ने कहा कि है परिवहन को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है इसलिए कर्मचारी बसों को न रोकें. इसके अलावा उन्होंने कहा है बसों को रोकने से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी जायज मांगें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.

आज बैठक करेंगे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा परिवहन विभाग और हरियाणा रोडवेज साझा कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बैठक करेंगे. इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी शामिल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब जनता का जहाज है तो चालक-परिचालक हरियाणा रोडवेज की जान हैं.

क्या है रोडवेज कर्मियों की मांगें?: बल्लभगढ़ बस स्टैंड में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज चक्का जाम कर रोडवेज बस अड्डा परिसर में बैठे हैं. कर्मचारी इस बात से बेहद नाराज और दुखी हैं कि अंबाला में एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई. इस मामले में रोडवेज कर्मचारी मृत कर्मचारी के परिवार के सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक वह इस बात से बेहद हैरान हैं कि वर्किंग पैलेस पर भी अगर कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं तो वह कहां सुरक्षित होंगे.

चक्का जाम से यात्री परेशान: इस मौके पर कर्मचारियों ने लोगों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह नहीं चाहते थे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े, लेकिन स्थितियां ऐसी हैं जिसके चलते उन्हें चक्का जाम का फैसला करना पड़ा. उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए क्योंकि यही प्रदेश और कर्मचारियों के हित में है. रोडवेज की हड़ताल का असर लोगों पर भी पड़ रहा है. लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए बस स्टैंड पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि आज रोडवेज कर्मियों की स्ट्राइक है. ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामला, रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बस स्टैंड में भारी भीड़, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Last Updated : Nov 15, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.