करनाल: सीएम सिटी करनाल में हुए सड़क हादसे (Road Accident in Karnal) में तीन युवकों की मौत हो गई. मधुबन थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि गांव मुबारकाबाद निवासी सचिन, निशांत, संदीप, अंकित, गौरव और मनीष सोमवार को दो बाइकों पर सवार होकर कुरुक्षेत्र में गीता जयंती में गए थे. सोमवार रात करीब 11 बजे जब वो वापस घर आ रहे थे तो रास्ते में एक बाइक का तेल खत्म हो गया.
मनीष अपनी बाइक को लेकर तेल डलवाने के लिए चला गया. जबकि अन्य पांचों युवक 1 ही बाइक पर सवार होकर घर की तरफ निकल गए. पांचों बाइक सवार युवक जब अपने गांव मुबारकाबाद की तरफ आ रहे थे तो एक कंपनी के सामने सड़क पर एक खराब ट्राला खड़ा हुआ था. इस दौरान सामने से रात को आ रही गाड़ी की लाईट बाइक चालक की आंखों में लगी तो बाइक सीधी ट्राले के नीचे घुस गई.
हादसा इतना खतरनाक था कि पांचो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में सचिन, निशांत, संदीप, अंकित व गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने सचिन, निशांत व संदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि अंकित व गौरव जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
तीनों मृतक युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. जैसे ही ग्रामीणों को घटना के बारे में पता चला तो पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक संदीप की अभी कुछ माह पहले ही शादी हुई थी. मधुबन थाना थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि रात करीब 11 बजे यह घटना हुई है. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- करनाल में दो बाइक चोर गिरफ्तार, सीआईए-1 की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बरामद की 6 बाइक