फरीदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद एक बार फिर से राजधानी की सड़कों पर लोगों की भीड़ नहीं दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन, जानिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत हरियाणा से दिल्ली कौन और कैसे जा सकता है
लेकिन बात करें लॉकडाउन के पहले दिन की तो फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर हालात सामान्य दिखे. दिल्ली बॉर्डर पर ना कोई पुलिस वाले चेकिंग करते नजर आया और न ही कोई व्यक्ति लॉकडाउन की पालना करता दिखाई दिया. यहां बिल्कुल आराम से वाहनों की आवाजाही चालू दिखी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन से गुरुग्राम में लोगों को होगी परेशानी, उद्योगपति हुए नाराज
वहीं सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ-साफ कहा था कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील किए जाएंगे और अगर कोई भी दिल्ली में दाखिल होगा, तो उसे बिना पास दिखाई दाखिल नहीं किया जाएगा. लेकिन मंगलवार को जो तस्वीरें फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर से तस्वीरें सामने आई है वो देख कर लग रहा है कि ये लॉकडाउन सिर्फ दिखावा है.