फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में एक चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आपको बता दें इन दिनों 34 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूरजकुंड मेले में चोरी
आपको बता दें कि सूरजकुंड मेले में सार्क देशों की एक स्टॉल से चोरी करके जाते हुए युवक को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे चोर अपने कंधे पर बैग लादे हुए दुकानों के आसपास घूमता है. कई बार दुकानों के चक्कर काटने के बाद जैसे ही पहला मौका मिला.
आरोपी गिरफ्तार
चोर ने सार्क देशों की एक दुकान से सींग और बाकी कई दुकानों से सामान चोरी कर लिए. जैसे ही दुकानदार को अपनी दुकान से सामान चोरी होने का पता चला, तो दुकानदारों ने तुरंत फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दें दी. जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा.
सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार
कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर की माने तो मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेले में काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसलिए किसी भी तरह की कोई भी वारदात इन कमरों से नहीं छुप सकती.
ये भी जाने- 16 फरवरी को करनाल में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर
सूरजकुंड मेले में सार्क देशो की दुकानों से कीमती सामान उड़ाने वाले चोर को सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्तर में है और पुलिस ने उनके पास से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया है.