ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में चोरी करते हुए महिला गिरफ्तार, DTP अधिकारी के बैग से उड़ाए थे पैसे - हरियाणा समाचार

सूरजकुंड में लगे 33वें अंतरष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में एक महिला को चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 12:53 PM IST

फरीदाबादः सूरजकुंड में लगे 33वें अंतरष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में एक महिला को चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

haryana, cctv, theft
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
undefined

बता दें की पलवल की DTP अधिकारी रेणुका चौधरी अपने परिवार के साथ मेले में घुमने आई थी. इसी दौरान आरोपी महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन घटना को अंजाम देने वाली महिला को ये नहीं मालुम था की सामने वाली महिला एक अधिकारी है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
undefined

सीसीटीवी में ये सारी वारदात कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी महिला धीरे-धीरे अधिकारी के पास पहुंचती है और अपने कंधे से स्टॉल को गिरा कर अपने हांथ ढक लेती है. बस ठीक उसी दौरान महिला के पर्स मे हाथ डाल कर उसमे रखे पैसों को चुरा लेती है.

चोरी की सूचना अधिकारी ने पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मेले में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.


फरीदाबादः सूरजकुंड में लगे 33वें अंतरष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में एक महिला को चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

haryana, cctv, theft
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
undefined

बता दें की पलवल की DTP अधिकारी रेणुका चौधरी अपने परिवार के साथ मेले में घुमने आई थी. इसी दौरान आरोपी महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन घटना को अंजाम देने वाली महिला को ये नहीं मालुम था की सामने वाली महिला एक अधिकारी है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
undefined

सीसीटीवी में ये सारी वारदात कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी महिला धीरे-धीरे अधिकारी के पास पहुंचती है और अपने कंधे से स्टॉल को गिरा कर अपने हांथ ढक लेती है. बस ठीक उसी दौरान महिला के पर्स मे हाथ डाल कर उसमे रखे पैसों को चुरा लेती है.

चोरी की सूचना अधिकारी ने पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मेले में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.


स्टोरी-: 33 वे अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सुरजकुण्ड मेले में लगे cctv कैमरे मे कैद हुई पर्स चुराती महिला चोर , मेले मे चप्पे-चप्पे पर है तीसरी आँख की नजर।
10_2_FBD_SURAJKUND MELA CHORI_
FILE ...1.2.3.....BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-bNoC7NDlyW  

 
एंकर-: दिल्ली से सटे फरीदाबाद मे चप्पे -चप्पे पर है तीसरी आँख की नजर।गौरतलब है की फरीदाबाद के सूरज कुण्ड  मे लगा 33 वाँ अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस बार भी तीसरी आंख की नजर में है बता दें कि इसी तीसरी आंख के चलते मेले में आई एक चोरनी को कुछ ही देर में रंगे हाथ पकड़ लिया गया जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कानूनी कारवाई करते हुए  कोर्ट में पेश किया गया।बता दें की मेले मे पलवल की DTP अधिकारी रेणुका चौधरीअपने बच्चे के साथ मेले मे घुमने आई थी जिनके साथ चोर महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

वीओ-: जरा गौर से देखिए सिर पर जामुनी कलर की ऊनी टोपी पहने हाँथ मे एक थैला और बगल मे पर्स लिये इस महिला को जिसने गले मे एक स्टॉल भी पहना हुआ है।यह मेले मे इधर -उधर शिकार की तलाश मे घूमती नजर आ रही है तभी उसकी नजर एक महिला पर पडती है जिसके हाँथ मे पर्स दिखाई देता है जिसके साथ उसका बच्चा भी है,(बता दें की घटना का शिकार हुई ये महिला पलवल की DTP रेणुका चौधरी है)लेकिन हटना को अंजाम देने वाली महिला को ये नहीं मालुम था की सामने वाली महिला एक अधिकारी है ।आरोपी महिला आसान शिकार समझ कर धीरे-धीरे उसके पास पहुँचती है और अपने कन्धे से स्टॉल को गिरा कर अपने हाँथ ढक लेती है और महिला के पर्श मे हाँथ डाल कर उसमे रखे पैसो के पर्स को निकाल लेती है।घटना की पीडित महिला को भनक भी नही लगती और चोर महिला अपने काम को अंजाम देकर बेखौफ निकल जाती है ,लेकिन कुछ ही देर मे पीडित महिला अपने पर्स मे देखती है की उसके पर्स मे उसका केश से भरा पर्स नही है जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को देती है ।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आ जाती है और तुरन्त मेले मे लगे cctv कैमरो को खंगालती है तब cctv मे चोर महिला घटना को अंजाम देती है । महिला की पहचान होने के बाद पुलिस और मेला प्रशासन हरकत मे आ जाता है ,चोर महिला की तलाश शुरु की जाती है और आखिरकार महिला पुलिस के हाँथ लगा जाती है ,पुलिस पकड मे आने के बाद आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया जिसके बाद पुलिस ने महिला से लगभग 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिया। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को पकड़ने के बाद अब पुलिस का कहना है की पुरा मेला cctv कैमरे की निगरानी मे है पुलिस द्वार मेले की सुरक्षा के चाक्चौबंध इन्तजाम है मेले मे आने वाले दर्शक बेखौफ मेले मे आएं और मेले का आनन्द लें।

बाईट-:विपिन सिंघला ASP मेला अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.