ETV Bharat / state

Faridabad News: दुकान से 2.39 लाख रुपये चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई वारदात के मामले - Theft in Ballabhgarh

Theft in Ballabhgarh: फरीदाबाद में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मिर्जापुर रोड पर स्थित एक दुकान से आरोपी ने 2.39 लाख रुपये की चोरी की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कैश बरामद कर लिया है.

Theft in Ballabhgarh
बल्लभगढ़ में चोर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 10:56 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा देख जा रहा है. चोरों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. अपराधी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सामने आया है. जहां मिर्जापुर रोड पर पशु आहार की दुकान से चोरों ने 2.39 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से 2.39 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव सलेमगढ़ निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है. मौजूदा समय में आरोपी मिर्जापुर गांव में रह रहा था. गांव मिर्जापुर में जयपाल सिंह की पशु आहार की दुकान है. दुकानदार द्वारा शाम को चोरी की सूचना दी गई थी. दुकानदार की शिकायत के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी कबाड़ी का काम करता है. आरोपी ने दुकानदार को पैसे गिनते हुए देख लिया था. जिसके बाद आरोपी के मन में लालच आ गया और मौका देखकर गल्ले से पैसे चुराकर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि तीन अगस्त शाम को मिर्जापुर रोड पर दुकान से कैश चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

एसीपी तिगांव राजेश लोहान ने बताया कि आरोपी की जेब से 29 हजार कैश व तथा पूछताछ में संत सूरदास कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम के से पैसे का गल्ला बरामद किया गया है जिसमें 500-500 के नोट बरामद किए गए हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना सदर प्रभारी महेंद्र ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र पर दो चोरी के केस व एक सड़क हादसे का केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें: Ballabhgarh News: बियर उधार न देने पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

फरीदाबाद: हरियाणा में आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा देख जा रहा है. चोरों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. अपराधी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से सामने आया है. जहां मिर्जापुर रोड पर पशु आहार की दुकान से चोरों ने 2.39 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से 2.39 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव सलेमगढ़ निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है. मौजूदा समय में आरोपी मिर्जापुर गांव में रह रहा था. गांव मिर्जापुर में जयपाल सिंह की पशु आहार की दुकान है. दुकानदार द्वारा शाम को चोरी की सूचना दी गई थी. दुकानदार की शिकायत के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी कबाड़ी का काम करता है. आरोपी ने दुकानदार को पैसे गिनते हुए देख लिया था. जिसके बाद आरोपी के मन में लालच आ गया और मौका देखकर गल्ले से पैसे चुराकर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि तीन अगस्त शाम को मिर्जापुर रोड पर दुकान से कैश चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

एसीपी तिगांव राजेश लोहान ने बताया कि आरोपी की जेब से 29 हजार कैश व तथा पूछताछ में संत सूरदास कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम के से पैसे का गल्ला बरामद किया गया है जिसमें 500-500 के नोट बरामद किए गए हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना सदर प्रभारी महेंद्र ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र पर दो चोरी के केस व एक सड़क हादसे का केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें: Ballabhgarh News: बियर उधार न देने पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.