ETV Bharat / state

फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार - रावल इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद

फरीदाबाद पुलिस ने तीन दिन पहले हुई 11वीं कक्षा के छात्र विपिन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी (Murder accused arrested in Faridabad) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

Faridabad latest news Student murder case in Faridabad Murder accused arrested in Faridabad
फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:32 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 58 में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वारदात के बाद से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. हत्या का आरोपी भी मृतक छात्र के ​ही स्कूल का पूर्व छात्र है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने विवाद होने के बाद गुस्से में साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्याला गांव निवासी 20 वर्षीय ​सचिन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हाल ही में रावल इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद से 12वीं कक्षा पास की है. मृतक छात्र विपिन भी इसी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 7 फरवरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की थी.

पढ़ें: फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर सेक्टर 58 पुलिस थाना फरीदाबाद में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 9 टीमें लगाई गई थी. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में टीमें लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.

आखिरकार क्राइम ब्रांच ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विपिन से किसी बात को लेकर आरोपी सचिन का विवाद हो गया था. जिसके पश्चात आरोपी को बहुत गुस्सा आया और उसने तैश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या कर दी.

पढ़ें: देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने मुख्य आरोपी सचिन को काबू किया है. इस मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस आरोपी सचिन को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. जिससे उसके कब्जे से वारदात में उपयोग लिया गया चाकू बरामद किया जा सके. इसके साथ ही अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी, जिससे उन्हें भी काबू किया जा सके.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 58 में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वारदात के बाद से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. हत्या का आरोपी भी मृतक छात्र के ​ही स्कूल का पूर्व छात्र है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने विवाद होने के बाद गुस्से में साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्याला गांव निवासी 20 वर्षीय ​सचिन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हाल ही में रावल इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद से 12वीं कक्षा पास की है. मृतक छात्र विपिन भी इसी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 7 फरवरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की थी.

पढ़ें: फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर सेक्टर 58 पुलिस थाना फरीदाबाद में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 9 टीमें लगाई गई थी. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देशन में टीमें लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.

आखिरकार क्राइम ब्रांच ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विपिन से किसी बात को लेकर आरोपी सचिन का विवाद हो गया था. जिसके पश्चात आरोपी को बहुत गुस्सा आया और उसने तैश में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या कर दी.

पढ़ें: देर रात खाना खाने गए सुपवा यूनिवर्सिटी के छात्रों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने मुख्य आरोपी सचिन को काबू किया है. इस मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस आरोपी सचिन को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. जिससे उसके कब्जे से वारदात में उपयोग लिया गया चाकू बरामद किया जा सके. इसके साथ ही अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी, जिससे उन्हें भी काबू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.