फरीदाबाद: सूरजकुंड क्षेत्र में छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक एलएलबी के फर्स्ट ईयर का छात्र था. जो सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हिल्स की 13वीं मंजिल पर रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही सूरजकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया.
हालांकि इस मामले में छात्र के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. सूरजकुंड थाना के एसएचओ रामवीर ने बताया कि 22 वर्षीय दिव्यांशु उर्फ प्रिंस बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला था. उनके पिता सुरेश कुमार शर्मा ने इसी साल दिव्यांशु को फरीदाबाद पढ़ाई के लिए भेजा था. इस दौरान उन्होंने सूरज स्थित ओमेक्स में 13वीं मंजिल पर उसे फ्लैट दिलवाया था.
दिव्यांशु के पिता ने मानव रचना कॉलेज में उसका एलएलबी में एडमिशन करवाया था. बताया जा रहा है कि दिव्यांशु पढ़ाई में कमजोर था. पढ़ाई के साथ वो मानसिक रूप से भी कमजोर था. जिसका इलाज दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में चल रहा था. इसी मानसिक कमजोरी की वजह से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि मामले में जांच चल रही है.
दिव्यांशु के माता-पिता का सपना था कि उसका बेटा एक अच्छा वकील बने और इसी वजह से मानव रचना कॉलेज में उसका दाखिला करवाया था. छात्र के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस परिजनों और छात्र के दोस्तों से पूछताछ में जुटी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल सूरजकुंड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.