ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बिजली कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल, मांग पूरी हुई, काम पर लौटे - बिजली विभाग

बिजली विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना खत्म हो गया है. सभी कर्मचारी मांग पूरी होने के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं.

फतेहाबाद: बिजली कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल, मांग पूरी होने पर काम पर लौटे
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 6:59 PM IST

फतेहाबाद: अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले टोहाना एक्सईएन ऑफिस के बाहर चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म हो गया है. निलंबित कर्मचारी को वापस लेने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद शनिवार को कर्मचारी युनियन और विद्युत विभाग के कर्मिचारियों ने बैठक बुलाई. जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रही. बैठक में निलंबित कर्मचारी को वापस लेने का फैसला हुआ. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की.

फतेहाबाद: अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले टोहाना एक्सईएन ऑफिस के बाहर चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म हो गया है. निलंबित कर्मचारी को वापस लेने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद शनिवार को कर्मचारी युनियन और विद्युत विभाग के कर्मिचारियों ने बैठक बुलाई. जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रही. बैठक में निलंबित कर्मचारी को वापस लेने का फैसला हुआ. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की.

Intro:पिछले दिनों से बना हुआ कर्मचारियों का असंतोष हुआ समाप्त, कर्मचारी युनियन व अधिकारियों की बैठक के बाद आपसी मनमुटाव हुआ दूर, निलंबित कर्मचारी को वापिस लिया गया काम परBody:अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ के बैनर तले टोहाना के एक्सईन आफिस के बाहर चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना उठा लिया गया है। बता दे कि कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वो सोमवार को अधिकारी का घेराव करेगे। इस बीच कई कर्मचारियों के एक साथ हडताल पर चले जाने से बिजली प्रंबधन में भी दिक्कत का सामना विभाग को करना पड़ रहा था। इस मामले में कर्मचारी युनियन व विधुत विभाग के कर्मिचारियों की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमे बैठ कर दोनो पक्षों ने अपने मन-मुटाव दूर कर लिए जिसके बाद कर्मचारी जहां काम पर वापिस लौटे वही पर अधिकारियों ने भी निंलबित कर्मी सुरेश कुमार को काम पर वापिस ले लिया। इसके बारे में एसडीओ दीपक यादव ने बताया कि जो भ्भी विवाद था उसे सुलझा लिया गया है जिससे कार्य में आया गतिरोध समाप्त हो गया है इस तरह की स्थिती फिर कभी न बने इसके लिए समय-समय पर बैठक का आयोजन भी किया जाता रहेगा उन्होनें बताया कि वैसे भी मासिक बैठक में कर्मचारियों की हर समस्या विचार किया जाता है। वही युनियन सदस्य शिवकुमार ने बताया कि उनके अधिकारियों ने उनकी बात को सहानुभूति पुर्ण सुना व उनकी मांग मानते हुए उनके निंलबित साथी को वापिस काम पर ले लिया गया है। जिससे हडताल समाप्त हो गई है और सब हडताली कर्मचारी काम पर वापिस लौट आए है। इस हडताल के समाप्त होने पर बिजली विभाग के साथ शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है क्योकि इससे बिजली व्यवस्था को फिर से गति मिलेगी। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट ।
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
bite 1 - deepak kandu
bite 2 _ shivkumar union member
vis1 -कार्यलय व काम पर लौटे कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.