फतेहाबाद: अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले टोहाना एक्सईएन ऑफिस के बाहर चला आ रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म हो गया है. निलंबित कर्मचारी को वापस लेने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है.
कई कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद शनिवार को कर्मचारी युनियन और विद्युत विभाग के कर्मिचारियों ने बैठक बुलाई. जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रही. बैठक में निलंबित कर्मचारी को वापस लेने का फैसला हुआ. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की.