फरीदाबाद: जिले के सेक्टर-8 में अभी कुछ ही दिनों पहले सीवरेज लाइन पर मिट्टी डाली गई थी. जिसमें मिट्टी अच्छे से बैलेंस ना करने के चलते प्री मॉनसून में सेक्टर-8 में हालात बद से बदतर हो गए हैं. बता दें कि सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. सड़कों में गड्ढे भी बन गए हैं.
बारिश से हुए जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिविल लाइन डालना हमारी जान की आफत बन चुकी है. इससे हमें कोई सहूलियत तो नहीं मिली और ज्यादा परेशानियां हमारे सामने खड़ी हो गई हैं. मिट्टी अच्छे से बैलेंस ना होने के कारण मिट्टी अंदर धंस गई है.
ये भी पढ़ें: बारिश में भीगते हुए 'शौकीनों' ने कहा- 'भरी बरसात में पी लेने दो'
स्थानीय लोगों का कहना है धंसी हुई मिट्टी खाई का रूप लेती जा रही है. जिससे जान का जोखिम बढ़ता जा रहा है. साथ ही साथ प्री मॉनसून में जहां तूफान आंधी बारिश के चलते हालात और भी बेकाबू हो रहे हैं ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने खुद ही प्रयास करके कुछ चीजें सुधारी हैं.स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और सड़कों को सुधारने का प्रयास करे.
ये भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर आंधी से उड़े 'आशियाने', किसान बोले- हम तूफान से भी टकराने को तैयार