ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में महिला को सांप ने काटा, मेला प्रबंधकों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया - snakebite

33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में स्टॉल चलाने वाली महिला को सांप ने काट लिया. आनन-फानन में महिला को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया.

मेले में महिला को सांप ने काटा
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:19 PM IST

फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में लगे 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आज एक सांप निकल आया और सांप ने मेले पंजाब में स्टॉल लगाने आई एक महिला को काट लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में मेला प्रबंधकों ने महिला को एंबुलेंस के सहारे तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया. जहां महिला का इलाज चल रहा है, फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक महिला को एंट्रीवेनम इंजेक्शन दिया गया है और महिला अभी खतरे से बाहर है.

मेले में महिला को सांप ने काटा
undefined

पंजाब के पटियाला से आई रुबीना नाम की महिला ने स्टाल नम्बर 493 पर फलावरी का स्टाल लगाया हुआ है और अचानक आज स्टाल के अन्दर साँप घुस आया लेकिन महिला इस बात से अंजान थी. जेसे ही महिला ने स्टाल मे रखे कपडे को उठाया की तभी उसे साँप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला ने शोर मचा दिया और सांप की खबर सुनते ही मेले मे अफरा तफरी का माहौल हो गया.

घटना की जानकारी मेला प्रबंधकों को लगते ही मेला प्रबंधक हरकत मे आ गए और बिना देरी किए महिला को एम्बुलेंस के सहारे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.

फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में लगे 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आज एक सांप निकल आया और सांप ने मेले पंजाब में स्टॉल लगाने आई एक महिला को काट लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में मेला प्रबंधकों ने महिला को एंबुलेंस के सहारे तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया. जहां महिला का इलाज चल रहा है, फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक महिला को एंट्रीवेनम इंजेक्शन दिया गया है और महिला अभी खतरे से बाहर है.

मेले में महिला को सांप ने काटा
undefined

पंजाब के पटियाला से आई रुबीना नाम की महिला ने स्टाल नम्बर 493 पर फलावरी का स्टाल लगाया हुआ है और अचानक आज स्टाल के अन्दर साँप घुस आया लेकिन महिला इस बात से अंजान थी. जेसे ही महिला ने स्टाल मे रखे कपडे को उठाया की तभी उसे साँप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला ने शोर मचा दिया और सांप की खबर सुनते ही मेले मे अफरा तफरी का माहौल हो गया.

घटना की जानकारी मेला प्रबंधकों को लगते ही मेला प्रबंधक हरकत मे आ गए और बिना देरी किए महिला को एम्बुलेंस के सहारे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.



स्टोरी -:फरीदाबाद मे लगे 33 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में स्टॉल चलाने वाली महिला को सांप ने काटा, आनन-फानन में महिला को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती।



एंकर -: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अरावली की पहाड़ियों में लगने वाले 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आज एक सांप निकल आया जिसने मेले पंजाब से स्टॉल लगाने आई एक महिला को काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में मेला प्रबंधकों ने महिला को एंबुलेंस के सहारे तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया ।जहां महिला का इलाज चल रहा है फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक महिला को एंट्रीवेनम इंजेक्शन दिया गया है फिलहाल महिला अभी खतरे से बाहर है ।

वेओ-: अस्पताल की एमरजैंसी वार्ड में इलाज ले रही यह वही महिला है जिसे आज सूरजकुंड मेले मे साँप ने काट लिया।गौरतलब है की पंजाब के पटियाला से आई रुबीना नाम महिला ने स्टाल नम्बर 493 पर फलावरी का स्टाल लगाया हुआ है की अचानक आज स्टाल के अन्दर साँप घुस आया लेकिन महिला इस बात से अनभिज्ञ थी जेसे ही महिला ने स्टाल मे रखे कपडे को उठाया की तभी उसे साँप ने काट लिया।साँप के काटते ही महिला ने शोर मचा दिया साँप की खबर सुनते ही मेले मे अफरा तफरी का माहौल हो गया।घटना की जानकारी मेला प्रबंधकों को लगते ही मेला प्रबंधक हरकत मे आ गये और बिना देरी किये महिला को एम्बुलेंस के सहारे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। 

बाईट-: रबिना,पीडित महिला।

बाईट-: कृषण गोपल,पीडित महिला के पिता।

वीओ-: वहीं डॉक्टर के मुताबिक महिला को एंट्रीवेनम इंजेक्शन दे दिया गया है फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।

बाईट-: शुरुतिकान्त शर्मा ,डाकटर (सिविल अस्पताल )



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.