ETV Bharat / state

प्लान बनाकर दोस्त के घर डकैती डालने पहुंचे थे 6 आरोपी, क्राइम बांच ने सभी को किया गिरफ्तार - haryana latest news

Faridabad Crime News: पांच जनवरी को फरीदाबाद में हुए एक डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश हाथरस के अगराणा गांव के रहने वाले है.

Robbery In Faridabad
पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 9:59 PM IST

फरीदाबाद: तिगांव में पांच जनवरी को देवज्योति नाम के शख्स के घर में डकैती की घटना सामने आई (Robbery In Faridabad) थी. डकैती की इस वारदात को पीड़ित के दोस्त ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अब इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस केस का मुख्य आरोपी आदित्य अपने दोस्त देव ज्योति के घर तीन जनवरी को पहुंचा था. दो दिन बाद आरोपी ने 5 जनवरी की सुबह 3 बजे अपने 5 साथियों को दरवाजा खोल कर घर में घुसा लिया था. इन सब ने शिकायतकर्ता देव ज्योति को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके सिर में प्रहार कर उसे घायल कर दिया. सभी आरोपियों ने मिलकर लैपटाप, आईफोन, कुछ कीमती सोना, चांदी और हीरे के जेवरात और नगदी लूट लिए. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी दिल्ली से किराए की इको गाड़ी से आए थे. फरीदाबाद पहुंचने पर ये सभी आरोपी ड्राइवर के साथ ओयो होटल में रुम लेकर रूके थे. रात के समय इको गाडी और ड्राइवर को छोडकर योजना के तहत देव ज्योति के घर चले गए थे.

आरोपी ड्राइवर को झूठ बोलकर दिल्ली से फरीदाबाद लाए थे. पुलिस ने आरोपी मोहित(काला) और नितिन को सिकंदराउ हाथरस से 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था. दोनो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर इस घटना में अन्य चार आरोपियों के शामिल होने की बात पता चली. आरोपी विकास और आशीष को टिकावली फरीदाबाद से और आदित्य और मोहित दुबे को कालिंदी कुंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मट्टू, आशीष उर्फ आशु, नितिन, मोहित, आदित्य उर्फ अशोक कुमार और मोहित के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के अगराणा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में नग्न हालत में मिला महिला का शव, रेप व हत्या की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी के साथ सोने के 2 लॉकेट, 3 गले की चैन, 2 जोड़ी चूड़ी, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झूमका, 2 गले के हार एवं चांदी के 5 लॉकेट, 2 ब्रेसलेट, 2 अंगूठी, चुटकी 2 जोड़ी, 1 राखी, 1 तागड़ी, पायल-6 जोडी, 4 कड़े और 2 लैपटॉप, एक आई फोन, 2 घड़ी, 10 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. पुलिस की जांच में पता चला की गिरफ्तार आरोपी मोहित के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं. मोहित पर लूट, डकैती के 6, चोरी के 9 और अवैध हथियार का 1 व चोरी का सामान प्रयोग करने और अवैध नशा सामग्री की तस्करी के मुकदमें दर्ज है. आरोपी ने इन सभी लूट डकैती और अवैध हथियार की सभी घटनाओं को साल 2018 और 2019 में अंजाम दिया है. इसके बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: तिगांव में पांच जनवरी को देवज्योति नाम के शख्स के घर में डकैती की घटना सामने आई (Robbery In Faridabad) थी. डकैती की इस वारदात को पीड़ित के दोस्त ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अब इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस केस का मुख्य आरोपी आदित्य अपने दोस्त देव ज्योति के घर तीन जनवरी को पहुंचा था. दो दिन बाद आरोपी ने 5 जनवरी की सुबह 3 बजे अपने 5 साथियों को दरवाजा खोल कर घर में घुसा लिया था. इन सब ने शिकायतकर्ता देव ज्योति को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके सिर में प्रहार कर उसे घायल कर दिया. सभी आरोपियों ने मिलकर लैपटाप, आईफोन, कुछ कीमती सोना, चांदी और हीरे के जेवरात और नगदी लूट लिए. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी दिल्ली से किराए की इको गाड़ी से आए थे. फरीदाबाद पहुंचने पर ये सभी आरोपी ड्राइवर के साथ ओयो होटल में रुम लेकर रूके थे. रात के समय इको गाडी और ड्राइवर को छोडकर योजना के तहत देव ज्योति के घर चले गए थे.

आरोपी ड्राइवर को झूठ बोलकर दिल्ली से फरीदाबाद लाए थे. पुलिस ने आरोपी मोहित(काला) और नितिन को सिकंदराउ हाथरस से 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था. दोनो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर इस घटना में अन्य चार आरोपियों के शामिल होने की बात पता चली. आरोपी विकास और आशीष को टिकावली फरीदाबाद से और आदित्य और मोहित दुबे को कालिंदी कुंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मट्टू, आशीष उर्फ आशु, नितिन, मोहित, आदित्य उर्फ अशोक कुमार और मोहित के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के अगराणा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में नग्न हालत में मिला महिला का शव, रेप व हत्या की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी के साथ सोने के 2 लॉकेट, 3 गले की चैन, 2 जोड़ी चूड़ी, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झूमका, 2 गले के हार एवं चांदी के 5 लॉकेट, 2 ब्रेसलेट, 2 अंगूठी, चुटकी 2 जोड़ी, 1 राखी, 1 तागड़ी, पायल-6 जोडी, 4 कड़े और 2 लैपटॉप, एक आई फोन, 2 घड़ी, 10 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. पुलिस की जांच में पता चला की गिरफ्तार आरोपी मोहित के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं. मोहित पर लूट, डकैती के 6, चोरी के 9 और अवैध हथियार का 1 व चोरी का सामान प्रयोग करने और अवैध नशा सामग्री की तस्करी के मुकदमें दर्ज है. आरोपी ने इन सभी लूट डकैती और अवैध हथियार की सभी घटनाओं को साल 2018 और 2019 में अंजाम दिया है. इसके बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 13, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.