फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में पेपर देकर कॉलेज से घर लौट रही बीकॉम छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. पूरा देश आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहा है.
आरोपियों के एक धर्म विशेष के होने के चलते इस हत्याकांड को लव जिहाद भी बताया जाने लगा था. इस घटना ने एक बार फिर लव जिहाद के मसले पर बहस छेड़ दी है. हत्याकांड की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. गृहमंत्री अनिल विज ने भी अब ये कह दिया है कि जांच के लिए गठित एसआईटी लव जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी.
अनिल विज ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से इसे धर्म परिवर्तन और जबरन शादी की बात कही जा रही है, अगर ऐसा हो तो इसकी जांच होती. इसके अलावा अपहरण के पुराने मामले की भी दोबारा से जांच कराई जा सकती है.
निकिता हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
एसआईटी लगातार इस केस की छानबीन में जुटी है. तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसने हत्या के लिए हथियार मुहैया कराए थे. हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
दिनदहाड़े हुई एक कॉलेज टॉपर लड़की की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया. इसमें लव जिहाद का एंगल जुड़ने के कारण सियासी घमासान भी शुरू हो गया. हरियाणा बीजेपी के कई बड़े नेता भी खुलकर बयान दे रहे हैं.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के अलावा हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने भी कहा है कि लव जेहाद इंटरनेशनल षड़यंत्र है. तमाम हिंदू संगठन इससे मजबूती से लड़ रहे हैं.
क्या हुआ था वारदात वाले दिन?
निकिता तोमर हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी. हत्याकांड वाले दिन निकिता अपनी सहेली के साथ पेपर देकर घर लौट रही थी. इस दौरान एक आई 20 कार निकिता के सामने आकर रुकी. ये वही कार थी जिसमें हत्या आरोपी तौसीफ और रेहान सवार थे. इससे पहले की निकिता कुछ समझ पाती, तौसीफ निकिता को कार के अंदर खींचने की कोशिश करता है.
जब तौसीफ निकिता को कार में नहीं बैठा पाया तो तौसीफ ने निकिता पर बंदूक तान दी. इस दौरान निकिता ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन तौसीफ ने निकिता पर गोली चला दी. गोली निकिता के कंधे को चीरती हुई निकल गई. जिससे मौके पर ही निकिता की मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात
निकिता के परिवार का आरोप है कि तौसीफ 2018 से निकिता के पीछे पड़ा था. वो निकिता पर शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, लेकिन निकिता बार-बार मना कर रही थी. 2018 में भी तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था, लेकिन उस दौरान दोनों समाजों के बीच समझौता हो गया था.