फरीदाबाद: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से लेकर आंसू गैस के गोले तक सभी तरह की व्यवस्थाओं के साथ तैनात हैं. फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली सभी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
बता दें कि दिल्ली जाने वाली सभी वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस की कोशिश ये है कि कोई भी किसान बॉर्डर को पार न कर पाए. फरीदाबाद पुलिस दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सख्त लहजे में कहा गया है कि किसानों को दिल्ली में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, ताकि दिल्ली के जंतर मंतर पर कानून व्यवस्था और माहौल न बिगड़ने पाए.
ये भी पढ़ें- करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया
इस समय पुलिस फरीदाबाद के तीन जगह बदरपुर बॉर्डर, सराय और बाईपास रोड सेक्टर 37 पर पर धारा 144 को लागू कर दिया है. यहां पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सरकार पर पहले ही हरियाणा दिल्ली बॉर्डर को सील कर रखा है.