ETV Bharat / state

फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने चलाया सर्च अभियान - फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा

हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी संबंध में फरीदाबाद जिले में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

search operation in Faridabad
फरीदाबाद तलाशी अभियान
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:05 PM IST

स्वतंत्रता दिवस को लेकर फरीदाबाद पुलिस एक्टिव

फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है. फरीदाबाद जिले में भी सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने सेक्टर 12 में तलाशी अभियान चलाया. सेक्टर-12 स्थित मिनी सेक्रेट्रिएट, कोर्ट परिसर, डीसी कार्यालय, डीसीपी ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, कॉन्फ्रेंस व कन्वेंशन हॉल, सेक्टर-16 सर्किट रेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़े: Haryana New DGP: कौन होगा हरियाणा का नया डीजीपी? आज होगी यूपीएससी की बैठक, तीन नामों के पैनल का होगा फैसला

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हर तरफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. शहर से जाने वाली और शहर में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा, जो गाड़ियां घरों के साथ खड़ी हैं, उन गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है.

Faridabad Bomb disposal squad
पार्किंग में भी गाड़ियों की चेकिंग

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है. होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन इत्यादि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस का खुफिया विभाग भी एक्टिव रूप से निगरानी रख रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस आयुक्त ने सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को लगातार फील्ड में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इसलिए फरीदाबाद पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर तलाशी ले रही है. आमजन से अपील भी की गई है कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देते है तो तुरंत डायल 112 या 9999150000 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें.

ये भी पढ़े: Road Accident In Haryana: KMP एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर फरीदाबाद पुलिस एक्टिव

फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है. फरीदाबाद जिले में भी सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने सेक्टर 12 में तलाशी अभियान चलाया. सेक्टर-12 स्थित मिनी सेक्रेट्रिएट, कोर्ट परिसर, डीसी कार्यालय, डीसीपी ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, कॉन्फ्रेंस व कन्वेंशन हॉल, सेक्टर-16 सर्किट रेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़े: Haryana New DGP: कौन होगा हरियाणा का नया डीजीपी? आज होगी यूपीएससी की बैठक, तीन नामों के पैनल का होगा फैसला

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हर तरफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. शहर से जाने वाली और शहर में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा, जो गाड़ियां घरों के साथ खड़ी हैं, उन गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है.

Faridabad Bomb disposal squad
पार्किंग में भी गाड़ियों की चेकिंग

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है. होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन इत्यादि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस का खुफिया विभाग भी एक्टिव रूप से निगरानी रख रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस आयुक्त ने सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को लगातार फील्ड में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इसलिए फरीदाबाद पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर तलाशी ले रही है. आमजन से अपील भी की गई है कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देते है तो तुरंत डायल 112 या 9999150000 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें.

ये भी पढ़े: Road Accident In Haryana: KMP एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.