ETV Bharat / state

फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर - फरीदाबाद में दो ट्रकों की टक्कर

Road accident in Faridabad: मंगलवार को दिल्ली मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस आगजनी में एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया.

Road accident in Faridabad
Road accident in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 2:18 PM IST

फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

फरीदाबाद: हरियाणा में सर्दी और कोहरे का कहर जारी है. मंगलवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से फरीदाबाद में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गए. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया. खबर मिली है कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे के करीब दिल्ली मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ है. एक ट्रक टर्न ले रहा था.

कोहरा ज्यादा होने के चलते पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया. जिसकी वजह से दोनों की ट्रकों में आग लग गई. इस दौरान आगे चल रहे ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित निकाल गए, जबकि पीछे वाले ट्रक में मौजूद ड्राइवर आग में जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

थाना सेक्टर 65 प्रभारी नेत्रपाल ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली थी कि मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई और आग लग गई. जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रकों में भयानक आग लगी हुई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. दोनों ट्रक बुरी तरह से फंसे हुए हैं. जिसे हाइड्रा की मदद से निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि एक डेड बॉडी पीछे वाले ट्रक में फांसी हो सकती है. वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धुंध ज्यादा थी. आगे चल रहे ट्रक ने टर्न लेने के लिए ब्रेक लिया. इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से आग लग गई और पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जल गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कोहरे का कहर, दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्राला से टकराई पिकअप गाड़ी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ये भी पढ़ें- सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, हालत गंभीर

फरीदाबाद में जानलेवा कोहरा! दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

फरीदाबाद: हरियाणा में सर्दी और कोहरे का कहर जारी है. मंगलवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से फरीदाबाद में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गए. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया. खबर मिली है कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे के करीब दिल्ली मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ है. एक ट्रक टर्न ले रहा था.

कोहरा ज्यादा होने के चलते पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया. जिसकी वजह से दोनों की ट्रकों में आग लग गई. इस दौरान आगे चल रहे ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित निकाल गए, जबकि पीछे वाले ट्रक में मौजूद ड्राइवर आग में जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

थाना सेक्टर 65 प्रभारी नेत्रपाल ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली थी कि मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई और आग लग गई. जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रकों में भयानक आग लगी हुई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. दोनों ट्रक बुरी तरह से फंसे हुए हैं. जिसे हाइड्रा की मदद से निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि एक डेड बॉडी पीछे वाले ट्रक में फांसी हो सकती है. वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धुंध ज्यादा थी. आगे चल रहे ट्रक ने टर्न लेने के लिए ब्रेक लिया. इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से आग लग गई और पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जल गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कोहरे का कहर, दिल्ली नेशनल हाईवे हांसपुर चौक पर ट्राला से टकराई पिकअप गाड़ी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ये भी पढ़ें- सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.