फरीदाबाद: एक बार फिर फरीदाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. फरीदाबाद में एनएचपीसी चौक के पास दुर्घटना में बाइक सवार 35 वर्षीय नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
डायल 112 पर फरीदाबाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही नरेंद्र ने दम तोड़ दिया. नरेंद्र के कपड़ों की तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी जेब से उसका मोबाइल और पर्स मिला. पर्स में मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक युवक की पहचान हो सकी. मृतक नरेंद्र पल्ला पुलिस थाना के अंतर्गत सेहतपुर इलाके का रहने वाला था. इसके बाद नरेंद्र के घरवालों को दुर्घटना की जानकारी दी गई.
पढ़ें : गुरुग्राम में हिट एंड रन केस: तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई अजय प्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनएचपीसी चौक के पास दुर्घटना हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव पड़ा हुआ था. पूछताछ के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है. जिसके कारण युवक की मौत हो गई.
पढ़ें : नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
मृतक के आधार कार्ड से इसकी पहचान हो सकी. युवक की जेब से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे उसके परिजनों को सूचना दी गई. युवक के पास से एक बैग मिला है. जिसमें कुछ टूल्स मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक युवक इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. बता दें कि जहां पर यह एक्सीडेंट हुआ है. वह एक तरफा रास्ता है और इस इलाके में फैक्ट्ररी होने की वजह से यहां ट्रकों का आवागमन भी लगा रहता है. यही कारण है कि बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने इस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.