ETV Bharat / state

वजन कम करने के लिए फरीदाबाद की रिया ने शुरु की साइकिलिंग, बन गई चैंपियन

रिया अरोड़ा ने वेट लॉस करने के लिए साइकिलिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने साइकिलिंग को ना सिर्फ फिटनेस तक सिमित रखा, बल्कि साइकिलिंग करते-करते कई बड़े रेस जीत गईं और आज वो फ्रांस में होने वाली रेस से बस एक मुकाबले की दूरी पर हैं.

riya-of-faridabad-started-cycling-to-lose-weight-and-she-became-champion
वेट लॉस करने के लिए फरीदाबाद की रिया ने शुरु की साइकिलिंग
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:22 PM IST

फरीदाबाद: साल 2020 में लगा लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी. खाली समय में लोगों ने अपनी क्षमताओं को और एक्सप्लोर किया, खुद को पॉलिश किया और आज स्टार बन गए. इन्हीं लोगों में से एक हैं फरीदबाद के सेक्टर-19 में रहने वाली रिया अरोड़ा जिन्होंने, जिन्होंने अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर साइकिल चलाना शुरू किया, जिसके बाद रिया अरोड़ा साइकिल में इतने आगे बढ़ गईं कि वो साइकिलिंग में चैंपियन बन गई, इसके साथ ही उन्होंने 12 किलोग्राम वजन भी कम कर लिया.

रिया ने 100 और 200 किलोमीटर रेस किया पूरा

हाल ही में रिया ने पेरिस की ओडेक्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से दिल्ली में ऑर्गनाइज हुई 100 और 200 किलोमीटर साइकिलिंग प्रतियोगिता को समय से पहले ही पूरा कर लिया. ऑर्गनाइजेशन की तरफ से इन्हें सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया. रिया 300 किलोमीटर रेस में भाग लेने के लिए क्वॉलीफाई भी हो गई. उनका लक्ष्य पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर लंबी रेस जीतना है.

वेट लॉस करने के लिए फरीदाबाद की रिया ने शुरु की साइकिलिंग और बन गई चैंपियन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हॉकी खिलाड़ियों के झाडू लगाने का मामला, खेल मंत्री ने हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की मान्यता रद्द करने की मांग की

मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती हैं रिया

बता दें कि रिया गुरुग्राम की एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती हैं. ऐसे में उनपर जिम्मेदारियां भी बड़ी हैं, इसके बावजूद रिया अरोड़ा ने कंपनी की रिस्पॉन्सिबिलिटी को संभालते हुए अपनी कैपेबिलिटी को और ज्यादा पॉलिश किया. वह सुबह 4:00 बजे उठती हैं और साइकिलिंग का अभ्यास करती हैं. उनका कहना है कि दिन में ऑफिस के काम के चलते उन्हें समय नहीं मिल पाता, इसीलिए वह सुबह समय निकालती हैं.

ऐसे हुई चैंपियन बनने की शुरुआत

रिया के माता-पिता उषा अरोड़ और हरीश अरोड़ा का कहना है कि उन्हें जून 2020 में पता चला कि दिल्ली में सितंबर में साइकिल रेस करवाई जाएगी. उन्होंने रिया का उस रेस में आवेदन करवाया.

ये भी पढ़ें- बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने एशियन टाइटल के लिए किया क्वालीफाई

ये रेस दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से शुरू हुई जो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे तक थी. तय समय था 7.30 घंटे, लेकिन रिया ने यह 6:30 घंटे में ही पूरी कर ली और रिया 200 किलोमीटर साइकिल रेस के लिए क्वालीफाई हो गई. इस साल 13 मार्च को भी दिल्ली के गेट ओढ़नी से मानेसर तक हुए 200 किलोमीटर रेस को समय से साढे 13 घंटे से पहले ही उन्होंने पूरी कर ली.

ये पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का कर रहे थे विरोध

फ्रांस पहुंचने से बस एक मुकाबला दूर है रिया

रिया बताती है कि दिल्ली में ही 300 और इसके बाद 600 किलोमीटर की साइकिल रेस होगी, अगर रिया दोनों रेस तय समय में पूरा कर लेती है तो वह फ्रांस के पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ISSF WC: दो और भारतीय निशानेबाजों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

रिया का कहना है कि साइकिलिंग कर वह बेहद फिट महसूस करती है. उनका वजन भी कम हुआ है वजन कम होने के साथ-साथ वह साइकिलिंग में चैंपियन बनी है. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह पहले भी स्पोर्ट के साथ जुड़ी थी, लेकिन लॉकडाउन में घर पर रहने की वजह से उन्होंने स्पोर्ट छोड़ दिया. बढ़ते वजन को घटाने के लिए उन्होंने साइकिलिंग को चुना और अब उनका मकसद है कि वह फ्रांस के पैलेस में होने वाली 1200 किलोमीटर की प्रतियोगिता को जीतें.

फरीदाबाद: साल 2020 में लगा लॉकडाउन ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी. खाली समय में लोगों ने अपनी क्षमताओं को और एक्सप्लोर किया, खुद को पॉलिश किया और आज स्टार बन गए. इन्हीं लोगों में से एक हैं फरीदबाद के सेक्टर-19 में रहने वाली रिया अरोड़ा जिन्होंने, जिन्होंने अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर साइकिल चलाना शुरू किया, जिसके बाद रिया अरोड़ा साइकिल में इतने आगे बढ़ गईं कि वो साइकिलिंग में चैंपियन बन गई, इसके साथ ही उन्होंने 12 किलोग्राम वजन भी कम कर लिया.

रिया ने 100 और 200 किलोमीटर रेस किया पूरा

हाल ही में रिया ने पेरिस की ओडेक्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से दिल्ली में ऑर्गनाइज हुई 100 और 200 किलोमीटर साइकिलिंग प्रतियोगिता को समय से पहले ही पूरा कर लिया. ऑर्गनाइजेशन की तरफ से इन्हें सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया. रिया 300 किलोमीटर रेस में भाग लेने के लिए क्वॉलीफाई भी हो गई. उनका लक्ष्य पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर लंबी रेस जीतना है.

वेट लॉस करने के लिए फरीदाबाद की रिया ने शुरु की साइकिलिंग और बन गई चैंपियन, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हॉकी खिलाड़ियों के झाडू लगाने का मामला, खेल मंत्री ने हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की मान्यता रद्द करने की मांग की

मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती हैं रिया

बता दें कि रिया गुरुग्राम की एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करती हैं. ऐसे में उनपर जिम्मेदारियां भी बड़ी हैं, इसके बावजूद रिया अरोड़ा ने कंपनी की रिस्पॉन्सिबिलिटी को संभालते हुए अपनी कैपेबिलिटी को और ज्यादा पॉलिश किया. वह सुबह 4:00 बजे उठती हैं और साइकिलिंग का अभ्यास करती हैं. उनका कहना है कि दिन में ऑफिस के काम के चलते उन्हें समय नहीं मिल पाता, इसीलिए वह सुबह समय निकालती हैं.

ऐसे हुई चैंपियन बनने की शुरुआत

रिया के माता-पिता उषा अरोड़ और हरीश अरोड़ा का कहना है कि उन्हें जून 2020 में पता चला कि दिल्ली में सितंबर में साइकिल रेस करवाई जाएगी. उन्होंने रिया का उस रेस में आवेदन करवाया.

ये भी पढ़ें- बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने एशियन टाइटल के लिए किया क्वालीफाई

ये रेस दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से शुरू हुई जो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे तक थी. तय समय था 7.30 घंटे, लेकिन रिया ने यह 6:30 घंटे में ही पूरी कर ली और रिया 200 किलोमीटर साइकिल रेस के लिए क्वालीफाई हो गई. इस साल 13 मार्च को भी दिल्ली के गेट ओढ़नी से मानेसर तक हुए 200 किलोमीटर रेस को समय से साढे 13 घंटे से पहले ही उन्होंने पूरी कर ली.

ये पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का कर रहे थे विरोध

फ्रांस पहुंचने से बस एक मुकाबला दूर है रिया

रिया बताती है कि दिल्ली में ही 300 और इसके बाद 600 किलोमीटर की साइकिल रेस होगी, अगर रिया दोनों रेस तय समय में पूरा कर लेती है तो वह फ्रांस के पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ISSF WC: दो और भारतीय निशानेबाजों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

रिया का कहना है कि साइकिलिंग कर वह बेहद फिट महसूस करती है. उनका वजन भी कम हुआ है वजन कम होने के साथ-साथ वह साइकिलिंग में चैंपियन बनी है. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह पहले भी स्पोर्ट के साथ जुड़ी थी, लेकिन लॉकडाउन में घर पर रहने की वजह से उन्होंने स्पोर्ट छोड़ दिया. बढ़ते वजन को घटाने के लिए उन्होंने साइकिलिंग को चुना और अब उनका मकसद है कि वह फ्रांस के पैलेस में होने वाली 1200 किलोमीटर की प्रतियोगिता को जीतें.

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.