फरीदाबाद: लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच बुधवार से फरीदाबाद में होटल और रेस्टोरेंट खुलने शुरू हो गए हैं. फरीदाबाद प्रशासन के दिशा-निर्देश और शर्तों के साथ ही रेस्टोरेंट और होटल खोले जा रहे हैं.
फरीदाबाद में खुले होटल और रेस्टोरेंट में किस तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सेक्टर 16 के एक मशहूर रेस्टोरेंट का जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि रेस्टोरेंट की ओर से तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. अब सिर्फ इंतजार ग्राहकों के आने का है.
फरीदाबाद के रेस्टोरेंट और होटल में सबसे पहले आपको सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइज मशीन लगाई गई है. जिसके बाद होटल के कर्मचारी आपकी स्क्रीनिंग करेंगे. अगर आप का तापमान सही निकलता है तो ही आप रेस्टोरेंट या होटल के अंदर जा सकते हैं.
इसी के साथ ही रेस्टोरेंट और होटल में लोगों के बैठने की क्षमता भी घटाकर आधी कर दी गई है. जहां पहले 100 से 200 आदमियों के बैठने की क्षमता थी. अब वहां पर सिर्फ 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़िए: सितंबर में खुल सकते हैं हरियाणा के प्राइमरी स्कूल, सीएम ने दिए संकेत
इसके साथ ही भीड़ को कम करने के लिए छोटे टेबल और कुर्सियां लगाई गई हैं. जिन टेबल पर पहले 10 लोग एक साथ बैठ जाते थे. वहां पर सिर्फ 4 लोगों को ही बैठने दिया जाएगा.