ETV Bharat / state

LPG Price Hike: घरेलू गैस में 50 रुपए की बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई ने महिलाओं की भी तोड़ी कमर

फरीदाबाद में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी होने से महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की (LPG is expensive in Faridabad) है. महिलाओं का कहना है कि गैस पर बढ़ती महंगाई के चलते उनके रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ रहा था ऐसे में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी ने आग में घी डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के समय में हर चीज महंगी हो रही है.

LPG Price Hike
घरेलू गैस में 50 रुपए की बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:44 PM IST

फरीदाबाद: घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई (LPG Price Hike) है. घरेलू गैस के महंगे हो जाने से आम आदमी के रसोई में खासा असर पड़ा है. घरेलू गैस के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा असर किचन संभालने वाली महिलाओं पर पड़ा है. अब 14.2 किलो वजन वाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1053 रुपए चुकाने पड़ेंगे. जिसका सीधा असर किचन के (LPG Price in Faridabad) बजट पर पड़ा है.

आम आदमी को फिर से ही महंगाई का झटका लगा है और यह झटका घरेलू गैस सिलेंडर ने दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पहले ही आम आदमी की जेब जलाई हुई है. और उसका असर रोजमर्रा की चीजों की कीमतों पर भी पड़ रहा है. महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. इस बीच बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. रसोई संभालने वाली महिलाओं का कहना है कि गैस पर बढ़ती महंगाई के चलते उनके रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ रहा था. ऐसे में 50 रुपए की बढ़ोतरी ने आग में घी डालने का काम किया है.

घरेलू महिलाओं ने कहा कि आज के दौर में हर चीज महंगी हो रही है. ऐसे में गैस पर 50 रुपए की बढ़ोतरी उनके लिए काफी नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि चूल्हे को छोड़कर उन्होंने गैस का सहारा लिया था लेकिन जिस तरह से गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है उससे तो यही लगता है कि वापस चूल्हा ही जलाना पड़ेगा. महिलाओं ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने से उनका बजट (price hike domestic LPG gas) बिगड़ गया है. बीते एक साल से लगातार घरेलू गैस के दाम बढ़े हैं जिसका सीधा असर हमारे किचन पर पड़ रहा है.

बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं का गुस्सा भी फूटा है. उन्होंने कहा कि सरकारें महंगाई कम करने की बात कहती है, लेकिन आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए बार-बार कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. पहले थोड़े से दाम घटाए जाते हैं और फिर कीमतें बढ़ा दी जाती हैं. घर की रसोई संभालने वाली महिलाएं कहती हैं कि कभी सिलेंडर पूरे महीने चलता था लेकिन अब सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं और कई बार वो एक महीने भी नहीं चलता है. इसके अलावा हर महीने सिलेंडर महंगा हो जाता है, इस महीने सिलेंडर किसी और दाम पर और अगले महीने उससे भी महंगा मिलता है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग ने रसोई का हर सामान महंगा कर दिया है.

फरीदाबाद: घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई (LPG Price Hike) है. घरेलू गैस के महंगे हो जाने से आम आदमी के रसोई में खासा असर पड़ा है. घरेलू गैस के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा असर किचन संभालने वाली महिलाओं पर पड़ा है. अब 14.2 किलो वजन वाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1053 रुपए चुकाने पड़ेंगे. जिसका सीधा असर किचन के (LPG Price in Faridabad) बजट पर पड़ा है.

आम आदमी को फिर से ही महंगाई का झटका लगा है और यह झटका घरेलू गैस सिलेंडर ने दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पहले ही आम आदमी की जेब जलाई हुई है. और उसका असर रोजमर्रा की चीजों की कीमतों पर भी पड़ रहा है. महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. इस बीच बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. रसोई संभालने वाली महिलाओं का कहना है कि गैस पर बढ़ती महंगाई के चलते उनके रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ रहा था. ऐसे में 50 रुपए की बढ़ोतरी ने आग में घी डालने का काम किया है.

घरेलू महिलाओं ने कहा कि आज के दौर में हर चीज महंगी हो रही है. ऐसे में गैस पर 50 रुपए की बढ़ोतरी उनके लिए काफी नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि चूल्हे को छोड़कर उन्होंने गैस का सहारा लिया था लेकिन जिस तरह से गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है उससे तो यही लगता है कि वापस चूल्हा ही जलाना पड़ेगा. महिलाओं ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने से उनका बजट (price hike domestic LPG gas) बिगड़ गया है. बीते एक साल से लगातार घरेलू गैस के दाम बढ़े हैं जिसका सीधा असर हमारे किचन पर पड़ रहा है.

बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं का गुस्सा भी फूटा है. उन्होंने कहा कि सरकारें महंगाई कम करने की बात कहती है, लेकिन आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए बार-बार कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. पहले थोड़े से दाम घटाए जाते हैं और फिर कीमतें बढ़ा दी जाती हैं. घर की रसोई संभालने वाली महिलाएं कहती हैं कि कभी सिलेंडर पूरे महीने चलता था लेकिन अब सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं और कई बार वो एक महीने भी नहीं चलता है. इसके अलावा हर महीने सिलेंडर महंगा हो जाता है, इस महीने सिलेंडर किसी और दाम पर और अगले महीने उससे भी महंगा मिलता है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग ने रसोई का हर सामान महंगा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.