फरीदाबाद: जनवरी खत्म होने को आ रही है लेकिन अभी सर्दी अपने चरम सीमा पर है. ऐसे में शनिवार देर रात से चल रही हल्की बारिश ने तापमान में भारी गिरावट कर (Rain In Faridabad) दी है. शनिवार की रात को तापमान 15 डिग्री से गिरकर 12 डिग्री तक पहुंच (Faridabad Temperature) गया. देर रात से ही हल्की बारिश रुक रुक कर चलती रही और दिन में भी आसमान में बादल दिखाई दिए.
लोगों को उम्मीद थी कि रात भर हुई हल्की बरसात के बाद सुबह उनको सूरज की धूप मिलेगी. लेकिन रविवार को दिन होते ही बादल आसमान में मंडराते दिखाई दिए और लोगों को धूप नसीब नहीं हुई. आलम यह रहा कि लोग दिन में ही अपनी दुकान और घरों के बाहर लोग आग लगाकर सर्दी से बचाव करते हुए दिखाई दिए. सर्दी का आलम यह है कि लोग बच्चों को घर में ही रख रहे हैं. हालांकि बारिश के चलते लोगों को धुंध से राहत जरूर मिली है लेकिन सर्दी बढ़ जाने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश, हिसार में सबसे ज्यादा 22 mm बरसात
हरियाणा मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से 23 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण क्षेत्रों में हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना (Rain In Haryana) है. 24 जनवरी को उत्तरी हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर बूंदाबांदी व अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 25 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क व अलसुबह धुंध छा सकती है. 26 जनवरी से हल्की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP