फरीदाबाद: फरीदाबाद के सबसे बड़े सिविल अस्पताल बादशाह खान में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं से बधाई के नाम पर हजारों रुपये मांगे जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब नवनियुक्त सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
सरकार भले ही जच्चा और बच्चा को हर तरह की मुफ्त सुविधाएं प्रदान करने का दावा करती है, लेकिन उनके इस दावे को अस्पताल का स्टाफ पलीता लगा रहा है. ये कहना है अस्पताल में भर्ती महिलाओं का. शिकायत मिलने पर सीएमओ कृष्ण कुमार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि जब अस्पताल में कोई गर्भवती महिला बच्चे को जन्म देती है तो अस्पताल की स्टाफ नर्स तो उनसे जबरन बधाई लेती ही है. वहीं डॉक्टर भी बधाई लेने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते हैं.
बधाई के नाम पर वसूले जा रहे हजारों रुपये
ऐसा ही मामला जब सामने आया, जब देर रात फरीदाबाद में तैनात नवनियुक्त सीएमओ कृष्ण कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके औचक निरीक्षण करने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने सीएमओ साहब के सामने ही कह दिया कि उनसे बधाई के नाम पर मोटी मोटी रकम वसूली जाती है.
एक ने कहा कि उनसे बधाई के नाम पर 1300 तो एक ने कहा कि उनसे बधाई के नाम पर 1700 रुपये लिए गए हैं. 1000 और 500 रुपये देने वाली तो कई महिलाएं सामने आई तो कुछ ने डर की वजह से अपनी खुशी से बधाई देने की बात कही.
वहीं इस मामले के सामने आने पर सीएमओ ने तुरंत जांच के आदेश दिए और कहा कि जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.