चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिसकर्मी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि हरियाणा का पुलिसकर्मी धर्म देखकर लोगों को चालान (Faridabad Police Challan on religion) काट रहा है. इसकी रसीद और फेसबुक चैट सोशल मीडिया पर वायरल (viral post challan on religion in faridabad) हो रही है. सोशल मीडिया की पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आरोपी फरीदाबाद पुलिस में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर तैनात वीर प्रताप है.
इसी संबंध में एक ट्विटर यूजर ने फरीदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि 'बुलडोजर तो बुलडोजर अब तो चालान भी धर्म देखकर कट रहे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल पहले चुन चुनकर मुसलमानों के चालान (challan on religion in faridabad) काटता है फिर फेसबुक पर डालकर फब्तियां कसता है. यूजर ने फरीदाबाद पुलिस (@FBDPolice) को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या कोई एक्शन लिया गया इस पुलिसवाले पर?'
फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए इस वायरल खबर की सच्चाई जानी और फिर एक ट्वीट कर इस खबर की पोल खोल दी. फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'फोटो में दिखाया गया इंस्पेक्टर फरीदाबाद में तैनात नहीं है. चालान की रसीद पलवल की है लेकिन यह वहां भी तैनात नहीं है. किसी ने पुलिस की छवि को खराब करने के लिए यह फेक आईडी बनाई है, चेक किया जा रहा है कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मी फेसबुक पर ऐसा कंटेंट नहीं लिख सकता'
फरीदाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि जिसने भी ये शरारत की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. फरीदाबाद पुलिस ने वायरल पोस्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP