ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी - फरीदाबाद में डीजे पर पाबंदी

फरीदाबाद में अब रात को 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ (dj ban in Faridabad) पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर (police commissioner faridabad) ने आदेश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश देते हुए इसकी सख्ती से पालना करने को कहा है.

police commissioner faridabad banned playing dj after 10 pm dj ban in Faridabad
फरीदाबाद में अब देर रात तक नहीं बज पाएंगे डीजे, पुलिस कमिश्नर ने रात 10 बजे बाद लगाया प्रतिबंध
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 6:12 PM IST

फरीदाबाद: शहर में अब 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ (dj ban in Faridabad) पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. फरीदाबाद पुलिस आयुक्त (police commissioner faridabad) विकास कुमार अरोड़ा ने इस संबंध में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं. देर रात तक डीजे बजाने के मामले में वाटिका और बैंकट हॉल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही कमिश्नर ने बैंकट हॉल और वाटिका में गार्ड और सीसीटीवी कैमरें लगाने के भी निर्देश दिए. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात में डीजे बजाने ( banned playing dj after 10 pm) से छात्र व लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देर रात डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई है. रात में डीजे बजाने वालों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सभी वाटिका मालिकों को निर्देश दे दिए गए हैं.

इसके साथ ही वाटिका और बैंकट हॉल में पार्किंग की उचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है. सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक जाम की समस्या से सख्ती से निपटने के लिए वाटिका और बैंकट हॉल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किए जाएंगे. साथ ही हॉल संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: फरीदाबाद में ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म, 3 लाख रुपए भी हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सड़क किनारे बारात के साथ तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. इसकी वजह से कई हादसे भी हुए हैं. वहीं बैंकट हॉल में देर रात तक डीजे बजाने पर आस पास के लोगों की शिकायतें भी आती हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने रात को 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई है. वहीं सड़कों पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों के भी चालान किए जा रहे हैं.

पढ़ें: खबर का असर: इकोग्रीन कंपनी ने किराये समेत फरीदाबाद नगर निगम को सौंपे सभी 50 ट्रैक्टर, जानें पूरा मामला

फरीदाबाद: शहर में अब 10 बजे बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ (dj ban in Faridabad) पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. फरीदाबाद पुलिस आयुक्त (police commissioner faridabad) विकास कुमार अरोड़ा ने इस संबंध में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं. देर रात तक डीजे बजाने के मामले में वाटिका और बैंकट हॉल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही कमिश्नर ने बैंकट हॉल और वाटिका में गार्ड और सीसीटीवी कैमरें लगाने के भी निर्देश दिए. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात में डीजे बजाने ( banned playing dj after 10 pm) से छात्र व लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देर रात डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई है. रात में डीजे बजाने वालों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सभी वाटिका मालिकों को निर्देश दे दिए गए हैं.

इसके साथ ही वाटिका और बैंकट हॉल में पार्किंग की उचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है. सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक जाम की समस्या से सख्ती से निपटने के लिए वाटिका और बैंकट हॉल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किए जाएंगे. साथ ही हॉल संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: फरीदाबाद में ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म, 3 लाख रुपए भी हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सड़क किनारे बारात के साथ तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. इसकी वजह से कई हादसे भी हुए हैं. वहीं बैंकट हॉल में देर रात तक डीजे बजाने पर आस पास के लोगों की शिकायतें भी आती हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने रात को 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई है. वहीं सड़कों पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों के भी चालान किए जा रहे हैं.

पढ़ें: खबर का असर: इकोग्रीन कंपनी ने किराये समेत फरीदाबाद नगर निगम को सौंपे सभी 50 ट्रैक्टर, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.