ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में दुकानदारों के फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - सूरजकुंड मेला फर्जी आईडी कार्ड

फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले (surajkund mela 2022) में दुकानदारों को फर्जी आईडी कार्ड उपलब्ध करवाने वाले चार ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर्यटन विभाग की फीस के नाम पर किसी से 800 तो किसी से 1000 रुपए लेकर फर्जी कार्ड बना रहे थे.

surajkund mela fake id card
surajkund mela fake id card
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:44 AM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे 35वें हस्तशिल्प मेले में फर्जी आईडी कार्ड (surajkund mela fake id card) बनवाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि, तनुज, शिवम तथा इंद्रवीर का नाम शामिल है. पर्यटन विभाग के चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर प्रताप शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि मेले में लगाई गई स्टॉल पर एक मालिक तथा एक हेल्पर को काम करने की इजाजत दी गई है, लेकिन जब उन्होंने कुछ स्टॉल चेक की तो इनपर दो से अधिक कर्मचारी काम करते हुए दिखाई दिए. जिनका आईडी कार्ड चेक करने पर पाया गया कि उनका आईडी कार्ड नकली है.

उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड पर एक QR कोड छपा होता है जो हर एक आईडी के लिए अलग-अलग होता है, लेकिन जब उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन किया तो सबका QR कोड एक जैसा ही था. इस प्रकार स्टॉल नंबर 998, 365 तथा 825 पर काम कर रहे 5 कर्मचारियों के आईडी कार्ड नकली पाए गए. सूरजकुंड में आयोजित किया जाने वाला हस्तशिल्प मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है जिसमें विभिन्न देशों से नागरिक इसमें हिस्सा लेते हैं. फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर यदि इस प्रकार कोई भी व्यक्ति मेले में शामिल होता है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सूरजकुंड में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी फर्जी आईडी बनवाने का काम करते हैं. आईडी कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों को तो यह पता भी नहीं होता कि बनवाए गए यह आईडी कार्ड नकली है. स्टॉल पर काम अधिक होने की वजह से वहां पर कर्मचारियों की आवश्यकता थी.

ये भी पढ़ें- Surajkund Mela 2022: छत्तीसगढ़ के शिल्पकार ने कन्हार मिट्टी और भूसे से तैयार की डाई से बनाई कलाकृतियां

इन कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाने के लिए आरोपी रवि तथा उसके साथियों से संपर्क किया जिन्होंने पर्यटन विभाग की फीस के नाम पर किसी से 800 तो किसी से 1000 रुपए लेकर उन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक साइबर कैफे की दुकान पर भेज दिया. जहां से साइबर कैफे चालक ने इन्हें नकली आईडी कार्ड बनाकर दे दिया. इस मामले में शामिल रवि मुख्य आरोपी है जो काफी समय से इस मेले में काम करता था और यदि किसी को भी अपना कार्ड बनवाना होता था तो वह इस से संपर्क करता था. यह साइबर कैफे के माध्यम से उनका नकली कार्ड बनवाने का काम करता था. चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें फर्जी आईडी कार्ड बनवाने वाले साइबर कैफे चालक के बारे में जानकारी हासिल करके उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे 35वें हस्तशिल्प मेले में फर्जी आईडी कार्ड (surajkund mela fake id card) बनवाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि, तनुज, शिवम तथा इंद्रवीर का नाम शामिल है. पर्यटन विभाग के चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर प्रताप शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि मेले में लगाई गई स्टॉल पर एक मालिक तथा एक हेल्पर को काम करने की इजाजत दी गई है, लेकिन जब उन्होंने कुछ स्टॉल चेक की तो इनपर दो से अधिक कर्मचारी काम करते हुए दिखाई दिए. जिनका आईडी कार्ड चेक करने पर पाया गया कि उनका आईडी कार्ड नकली है.

उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड पर एक QR कोड छपा होता है जो हर एक आईडी के लिए अलग-अलग होता है, लेकिन जब उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन किया तो सबका QR कोड एक जैसा ही था. इस प्रकार स्टॉल नंबर 998, 365 तथा 825 पर काम कर रहे 5 कर्मचारियों के आईडी कार्ड नकली पाए गए. सूरजकुंड में आयोजित किया जाने वाला हस्तशिल्प मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है जिसमें विभिन्न देशों से नागरिक इसमें हिस्सा लेते हैं. फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर यदि इस प्रकार कोई भी व्यक्ति मेले में शामिल होता है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सूरजकुंड में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी फर्जी आईडी बनवाने का काम करते हैं. आईडी कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों को तो यह पता भी नहीं होता कि बनवाए गए यह आईडी कार्ड नकली है. स्टॉल पर काम अधिक होने की वजह से वहां पर कर्मचारियों की आवश्यकता थी.

ये भी पढ़ें- Surajkund Mela 2022: छत्तीसगढ़ के शिल्पकार ने कन्हार मिट्टी और भूसे से तैयार की डाई से बनाई कलाकृतियां

इन कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाने के लिए आरोपी रवि तथा उसके साथियों से संपर्क किया जिन्होंने पर्यटन विभाग की फीस के नाम पर किसी से 800 तो किसी से 1000 रुपए लेकर उन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक साइबर कैफे की दुकान पर भेज दिया. जहां से साइबर कैफे चालक ने इन्हें नकली आईडी कार्ड बनाकर दे दिया. इस मामले में शामिल रवि मुख्य आरोपी है जो काफी समय से इस मेले में काम करता था और यदि किसी को भी अपना कार्ड बनवाना होता था तो वह इस से संपर्क करता था. यह साइबर कैफे के माध्यम से उनका नकली कार्ड बनवाने का काम करता था. चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें फर्जी आईडी कार्ड बनवाने वाले साइबर कैफे चालक के बारे में जानकारी हासिल करके उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.