ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नकली पान मसाला और तंबाकू बेचने वाले 3 गिरफ्तार, 13 क्विंटल नशीला पदार्थ बरामद - accused on police remand in Faridaba

फरीदाबाद पुलिस ने नकली तंबाकू और पान मसाला (Fake tobacco recovered in Faridabad) ब्रांडेड पैकिंग में बेचने वाले गिरोह को दबोचा है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चूना, पान मसाला और तंबाकू बरामद हुआ है.

ब्रांडेड पैकिंग में नकली पान मसाला और तंबाकू बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
ब्रांडेड पैकिंग में नकली पान मसाला और तंबाकू बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:02 PM IST

फरीदाबादः धौज पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो नकली तंबाकू और पान मसाला (Fake pan masala recovered in Faridabad) को ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग कर बेचता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग गांव नेकपुर में आलोक तंबाकू के नाम से पुड़िया बेचे रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में गांव नेकपूर में बताई गई जगह पर रेड की तो वहां पर 3 लोग उन्हें ब्रांडेड पैकिंग (branded packaging) करते मिले.

जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नकली तंबाकू को पैंकिग कर नोएडा और फरीदाबाद में बेचते थे. इनके पास पाउच पैक करने वाली तीन मशीनें भी मिली हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से 2 उत्तर प्रदेश (Agra in Uttar Pradesh) के ज़िले आगरा के रहने वाले हैं. आरोपी राहुल आगरा की जमुना गली और पप्पू गांव ननौता का रहने वाला है. तीसरा आरोपी जितेंद्र डबुआ कॉलोनी गाजीपुर रोड का ही रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ही सारा माल लाता था और उसके दोनों साथी पैकिंग का काम करते थे. पुलिस ने राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस रिमांड पर (accused on police remand in Faridabad) उससे पता करने की कोशिश करेगी की उसके साथ इस काम में ओर कितने लोग लगे हुए हैं.

पुलिस ने आरोपियों पर अवैध नशा तस्करी (illegal drug smuggling) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों के पास से 13 क्विंटल नकली तम्बाकू, चूना और पान मसाला बरामद हुआ है. आरोपी कब से ये धंधा कर रहे थे पुलिस इसका भी पता आरोपियों से करने की कोशिश करेगी. पुलिस को शक है की इनके गिरोह में कुछ ओर लोग भी हो सकते हैं जो एनसीआर (Gang busted in ncr) में ही सक्रिय हैं. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.

फरीदाबादः धौज पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो नकली तंबाकू और पान मसाला (Fake pan masala recovered in Faridabad) को ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग कर बेचता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग गांव नेकपुर में आलोक तंबाकू के नाम से पुड़िया बेचे रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में गांव नेकपूर में बताई गई जगह पर रेड की तो वहां पर 3 लोग उन्हें ब्रांडेड पैकिंग (branded packaging) करते मिले.

जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नकली तंबाकू को पैंकिग कर नोएडा और फरीदाबाद में बेचते थे. इनके पास पाउच पैक करने वाली तीन मशीनें भी मिली हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से 2 उत्तर प्रदेश (Agra in Uttar Pradesh) के ज़िले आगरा के रहने वाले हैं. आरोपी राहुल आगरा की जमुना गली और पप्पू गांव ननौता का रहने वाला है. तीसरा आरोपी जितेंद्र डबुआ कॉलोनी गाजीपुर रोड का ही रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ही सारा माल लाता था और उसके दोनों साथी पैकिंग का काम करते थे. पुलिस ने राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस रिमांड पर (accused on police remand in Faridabad) उससे पता करने की कोशिश करेगी की उसके साथ इस काम में ओर कितने लोग लगे हुए हैं.

पुलिस ने आरोपियों पर अवैध नशा तस्करी (illegal drug smuggling) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों के पास से 13 क्विंटल नकली तम्बाकू, चूना और पान मसाला बरामद हुआ है. आरोपी कब से ये धंधा कर रहे थे पुलिस इसका भी पता आरोपियों से करने की कोशिश करेगी. पुलिस को शक है की इनके गिरोह में कुछ ओर लोग भी हो सकते हैं जो एनसीआर (Gang busted in ncr) में ही सक्रिय हैं. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.