ETV Bharat / state

फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

फरीदाबाद के इस्माइलपुर, सेहतपुर और आसपास के इलाकों में दंगों की अफवाहों से हड़कंप मच गया था. प्रशासन और पुलिस ने लोगों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.

police alert after riots rumours spread in Faridabad
police alert after riots rumours spread in Faridabad
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 3:18 PM IST

फरीदाबाद: रविवार देर रात दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर, सेहतपुर और आसपास के इलाकों में दंगों की अफवाहों से हड़कंप मच गया. दंगे की फैली अफवाह ने जहां पूरे फरीदाबाद के लोगों के मन में डर बैठा दिया, वहीं फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

दंगों की अफवाह के बीच पुलिस सुरक्षा का आश्वासन

प्रशासन और पुलिस ने लोगों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है. जिला उपायुक्त ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के लोगों की तलाश कर रहा है, जो समाज को भ्रमित करके दंगे जैसी अफवाह को फैला रहे हैं और लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं. यशपाल यादव ने कहा कि लोग बिल्कुल भी इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपना काम निरंतर करते रहे.

सेहतपुर और इस्माइलपुर में फैली दंगों की अफवाह, देखें वीडियो

पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद

डीसी यशपाल यादव की मानें तो ना केवल पुलिस अधिकारी बल्कि सिविल के अधिकारी भी पूरे शहर और गांव में इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि आखिर वह कौन लोग हैं जो समाज में इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है और कहा कि लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

ये भी जानें-तिगांव के पल्ला गांव में दंगों की अफवाह से मार्केट बंद, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

रविवार शाम होते मची थी अफरा-तफरी

गौरतलब है कि रविवार शाम को अचानक फरीदाबाद और दिल्ली में अफवाह का माहौल बन गया था. दिल्ली के तिलक नगर, उत्तम नगर, जाकिर नगर समेत क्षेत्रों में हिंसा को लेकर अफवाह फैलाई गई थी.

इस दौरान लगातार बाजारों में हलचल तेज थी और लोगों ने दुकानें भी बंद कर दी थी. इन अफवाहों के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई थी और सड़कों पर उतरकर अफवाहों को गलत करार दिया था.

फरीदाबाद: रविवार देर रात दिल्ली से सटे फरीदाबाद के इस्माइलपुर, सेहतपुर और आसपास के इलाकों में दंगों की अफवाहों से हड़कंप मच गया. दंगे की फैली अफवाह ने जहां पूरे फरीदाबाद के लोगों के मन में डर बैठा दिया, वहीं फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

दंगों की अफवाह के बीच पुलिस सुरक्षा का आश्वासन

प्रशासन और पुलिस ने लोगों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है. जिला उपायुक्त ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के लोगों की तलाश कर रहा है, जो समाज को भ्रमित करके दंगे जैसी अफवाह को फैला रहे हैं और लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं. यशपाल यादव ने कहा कि लोग बिल्कुल भी इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपना काम निरंतर करते रहे.

सेहतपुर और इस्माइलपुर में फैली दंगों की अफवाह, देखें वीडियो

पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद

डीसी यशपाल यादव की मानें तो ना केवल पुलिस अधिकारी बल्कि सिविल के अधिकारी भी पूरे शहर और गांव में इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि आखिर वह कौन लोग हैं जो समाज में इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है और कहा कि लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

ये भी जानें-तिगांव के पल्ला गांव में दंगों की अफवाह से मार्केट बंद, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

रविवार शाम होते मची थी अफरा-तफरी

गौरतलब है कि रविवार शाम को अचानक फरीदाबाद और दिल्ली में अफवाह का माहौल बन गया था. दिल्ली के तिलक नगर, उत्तम नगर, जाकिर नगर समेत क्षेत्रों में हिंसा को लेकर अफवाह फैलाई गई थी.

इस दौरान लगातार बाजारों में हलचल तेज थी और लोगों ने दुकानें भी बंद कर दी थी. इन अफवाहों के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई थी और सड़कों पर उतरकर अफवाहों को गलत करार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.