फरीदाबाद: प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार गुरुग्राम और फरीदाबाद ही झेल रहे हैं. अब फरीदाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए प्लाज्मा डोनेशन कैंप की शुरुआत की है. इस कैंप में जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, उनसे प्लाज्मा डोनेट की करने की मांग की गई है.
बता दें कि, इस कैंप की शुरूआत कोरोना से ठीक हुए सरकारी कर्मचारियों से गई है, ताकि वे अन्य लोगों के लिए मिसाल बन सकें और इन्हें देखते हुए अन्य ठीक हुए मरीज भी प्लाज्मा दान करें.
फरीदाबाद में शुक्रवार को इस प्लाज्मा डोनेशन कैंप की शुरुआत कर दी गई है जिसका शुभारंभ जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने किया. शुरुआत में जो सरकारी कर्मचारी कोरोना से ठीक हो चुके हैं. उन सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया जा रहा है, ताकि लोगों को एक संदेश मिले और लोग ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें- कैथल: जिला परिषद चेयरमैन, CEO, DDPO पर करीब 6 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस से जिन लोगों ने जंग जीती है. वो बहुत ही भाग्यशाली हैं और उनको दूसरे लोगों की मदद करनी चाहिए. तभी हम इस कोरोना वायरस से जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना वायरस का मरीज अपने ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकता है और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए वो फरीदाबाद ईएसआई मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर सकता है.