फरीदाबादः जिले के तिगांव में 23 मई को दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता के दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी ना होने से नाराज परिजनों और शहरवासियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस दौरान शहर के विपक्षी और सत्ताधारी पार्षदों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया.
आपको बता दें कि वारदात को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, आरोप है कि दहेज लोभियों ने फांसी का फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक 5 में से सिर्फ 1 आरोपी को ही गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस पर मृतका के परिजनों को एक थाने से दूसरे थाने का चक्कर कटवाने का भी आरोप लग रहा है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और शहर में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर गंभीर चिंता जताई. क्योंकि इस घटना से पहले सेक्टर 3 में एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.