फरीदाबाद: एमडीयू, वाईएमसीए और हरियाणा स्टेट बॉर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में मार्च से परीक्षाएं होने वाली हैं. इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने के लिए एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया. लघु सचिवालय सेक्टर-12 पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई संगठन के छात्रों ने बताया कि कॉलेजों में 2021 में होने वाली परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से कराने का फरमान जारी किया है. इससे छात्रों में रोष है. क्योंकि कोरोना महामारी पर अभी पूरी तरीकेस से काबू नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: आईटीआई पास 50 परीक्षार्थियों का हुआ अप्रेंटिस के लिए चयन
छात्रों ने कहा कि जब उन्होंने पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही है तो उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए, ताकि छात्र सुरक्षित रह सकें. छात्रों का कहना है कि जब तक कोविड-19 पर काबू नहीं पाया जाता तब तक ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए. सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से करवाया जाना चाहिए.