फरीदाबादः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. हालांकि एक ओर जहां किसानों का आक्रमक रुप देखा जा रहा है तो वहीं कुछ जगहों पर स्थिति सामान्य देखी जा रही है. हरियाणा में फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. यहां अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है. हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की घटना से जल्द से जल्द निपटा जा सके.
बॉर्डर पर सामान्य स्थिति
कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के विभिन्न राज्यों से लगते बॉर्डर पर किसानों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है. विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर स्थिति सामान्य बनी हुई है. यातायात बिना किसी रोक-टोक के सुचारू रूप से चालू है.
लगाई गई धारा 144
हालांकि पुलिस सावधानी के तौर पर ट्रांसपोर्ट के विकल्पों की जांच कर रही है और भीड़ कहां जा रही है इसकी पूरी जानकारी लेकर ही ट्रांसपोर्ट के वाहनों को आगे की तरफ जाने दिया जा रहा है. फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर दूसरे दिन भी लगातार पुलिस की चेकिंग जारी रही है. किसानों के आंदोलन के मद्देनजर फरीदाबाद में धारा 144 लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः किसानों के प्रदर्शन में पिसे आम मुसाफिर, किसी की छूटी परीक्षा तो कोई शादी में नहीं हो पाया शामिल
लोकल रास्तों पर पुलिस तैनात
फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 19 पर दूसरे राज्यों से लगती हुई सीमाओं पर पुलिस की चेकिंग लगाई गई है. जाहिर है फरीदाबाद, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश से कनेक्टड है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले लोकल रास्तों पर भी पुलिस का पहरा लगा हुआ है.