ETV Bharat / state

प्याली-हार्डवेयर चौक सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप, NIT विधायक ने की जांच की मांग

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 11:29 AM IST

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने हार्डवेयर- प्याली सड़क के निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में उन्हीं के नुमाइंदे घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं.

neeraj sharma allegation scam
प्याली-हार्डवेयर चौक सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप

फरीदाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय हुए एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने गुरुग्राम के बाद अब फरीदाबाद हार्डवेयर से प्याली चौक तक के सड़क निर्माण मामले में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

विधायक नीरज शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. बार-बार इस सड़क घोटाले से संबंधित फाइल और अन्य दस्तावेज विजिलेंस टीम द्वारा मांगे जा रहे हैं, इसके बावजूद निगम के अधिकारी उन कागजों को देने के लिए तैयार नहीं हैं. जिन भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले होते हैं वो वापस घूम कर जुगाड़ से फिर फरीदाबाद आ जाते हैं.

शर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से विजिलेंस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा है. उन्हें दस्तावेज मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन है कि किसी भी ठेके में स्कोप ऑफ वर्क नहीं बदला जा सकता.

ये भी पढ़िए: ग्राम सचिव पद की परीक्षा आज, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें

अगर स्कोप ऑफ वर्क बदला जाएगा तो फिर उस काम का ठेका दोबारा से छोड़ा जाएगा. निविदाएं दोबारा से आमंत्रित की जाएंगी, लेकिन हार्ड वेयर चौक से प्याली चौक तक कि इस सड़क के निर्माण में भ्रष्ट अफसरों ने बिना सदन में पास कराए ठेके का स्कोप ऑफ वर्क बदल दिया, जिससे कई करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

विधायक ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

विधायक नीरज शर्मा ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में इस सड़क पर हादसे का शिकार हुए एक युवक सचिन शर्मा की मृत्यु का हवाला देते हुए बताया है कि ये सड़क एनआईटी विधानसभा में प्रवेश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, जबकि ये एनआईटी विधानसभा का हिस्सा नहीं है. शर्मा इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

फरीदाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय हुए एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने गुरुग्राम के बाद अब फरीदाबाद हार्डवेयर से प्याली चौक तक के सड़क निर्माण मामले में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

विधायक नीरज शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. बार-बार इस सड़क घोटाले से संबंधित फाइल और अन्य दस्तावेज विजिलेंस टीम द्वारा मांगे जा रहे हैं, इसके बावजूद निगम के अधिकारी उन कागजों को देने के लिए तैयार नहीं हैं. जिन भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले होते हैं वो वापस घूम कर जुगाड़ से फिर फरीदाबाद आ जाते हैं.

शर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से विजिलेंस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा है. उन्हें दस्तावेज मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन है कि किसी भी ठेके में स्कोप ऑफ वर्क नहीं बदला जा सकता.

ये भी पढ़िए: ग्राम सचिव पद की परीक्षा आज, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें

अगर स्कोप ऑफ वर्क बदला जाएगा तो फिर उस काम का ठेका दोबारा से छोड़ा जाएगा. निविदाएं दोबारा से आमंत्रित की जाएंगी, लेकिन हार्ड वेयर चौक से प्याली चौक तक कि इस सड़क के निर्माण में भ्रष्ट अफसरों ने बिना सदन में पास कराए ठेके का स्कोप ऑफ वर्क बदल दिया, जिससे कई करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

विधायक ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

विधायक नीरज शर्मा ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में इस सड़क पर हादसे का शिकार हुए एक युवक सचिन शर्मा की मृत्यु का हवाला देते हुए बताया है कि ये सड़क एनआईटी विधानसभा में प्रवेश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, जबकि ये एनआईटी विधानसभा का हिस्सा नहीं है. शर्मा इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.