फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में इस बार आकर्षण हैंड पेंटिंग लोगों को लुभा रही है. जिसे भारतीय मूल के नागरिक परमजीत सिंह मेले में लेकर आए हैं. परमजीत लुधियाना छोड़कर नीदरलैंड में बिजनेज कर रहे हैं. नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग को मेला देखने आए दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
दर्शकों को लुभा रही हैंड पेंटिंग
वहीं परमजीत सिंह ने अपने स्टॉल पर लगी पेटिंग के बारे में बताते हुए कहा, कि इन पेंटिंग्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी स्टॉल पर 2500 से लेकर 9 हजार रुपए तक की हैंडपेंटिंग मौजूद है. परमजीत का कहना है कि नीदरलैंड के लोग कला के दिवाने हैं.
मेले में देखने को मिल रहा खूबसूरत आर्ट
मेले में हैंडपेंटिंग स्टॉल को देखने आए दर्शकों का कहना है कि इस मेले में बहुत ही खूबसूरत आर्ट देखने को मिल रहा है और नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग वास्तव में बहुत खूबसूरत है. लोगों को कहना था कि वो लोग इन पेंटिंग्स को खरीदना चाहते थे लेकिन यहां कैशलैस की सुविधा नहीं होने के वजह से वो खरीद नहीं पा रहे.