ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में नीदरलैंड की हैंड पैंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र, खूब पसंद कर रहे दर्शक - netherland

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में नीदरलैंड क्राफ्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसे भारतीय मूल के परमजीत सिंह लेकर आए हैं.

लोगों में दिखा हैंडपेंटिंग का क्रेज
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 10:40 AM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में इस बार आकर्षण हैंड पेंटिंग लोगों को लुभा रही है. जिसे भारतीय मूल के नागरिक परमजीत सिंह मेले में लेकर आए हैं. परमजीत लुधियाना छोड़कर नीदरलैंड में बिजनेज कर रहे हैं. नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग को मेला देखने आए दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

दर्शकों को लुभा रही हैंड पेंटिंग
वहीं परमजीत सिंह ने अपने स्टॉल पर लगी पेटिंग के बारे में बताते हुए कहा, कि इन पेंटिंग्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी स्टॉल पर 2500 से लेकर 9 हजार रुपए तक की हैंडपेंटिंग मौजूद है. परमजीत का कहना है कि नीदरलैंड के लोग कला के दिवाने हैं.

लोगों में दिखा हैंडपेंटिंग का क्रेज

undefined

मेले में देखने को मिल रहा खूबसूरत आर्ट

मेले में हैंडपेंटिंग स्टॉल को देखने आए दर्शकों का कहना है कि इस मेले में बहुत ही खूबसूरत आर्ट देखने को मिल रहा है और नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग वास्तव में बहुत खूबसूरत है. लोगों को कहना था कि वो लोग इन पेंटिंग्स को खरीदना चाहते थे लेकिन यहां कैशलैस की सुविधा नहीं होने के वजह से वो खरीद नहीं पा रहे.

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में इस बार आकर्षण हैंड पेंटिंग लोगों को लुभा रही है. जिसे भारतीय मूल के नागरिक परमजीत सिंह मेले में लेकर आए हैं. परमजीत लुधियाना छोड़कर नीदरलैंड में बिजनेज कर रहे हैं. नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग को मेला देखने आए दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

दर्शकों को लुभा रही हैंड पेंटिंग
वहीं परमजीत सिंह ने अपने स्टॉल पर लगी पेटिंग के बारे में बताते हुए कहा, कि इन पेंटिंग्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी स्टॉल पर 2500 से लेकर 9 हजार रुपए तक की हैंडपेंटिंग मौजूद है. परमजीत का कहना है कि नीदरलैंड के लोग कला के दिवाने हैं.

लोगों में दिखा हैंडपेंटिंग का क्रेज

undefined

मेले में देखने को मिल रहा खूबसूरत आर्ट

मेले में हैंडपेंटिंग स्टॉल को देखने आए दर्शकों का कहना है कि इस मेले में बहुत ही खूबसूरत आर्ट देखने को मिल रहा है और नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग वास्तव में बहुत खूबसूरत है. लोगों को कहना था कि वो लोग इन पेंटिंग्स को खरीदना चाहते थे लेकिन यहां कैशलैस की सुविधा नहीं होने के वजह से वो खरीद नहीं पा रहे.

फरीदाबाद : मेले में नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग लेकर आये भारतीय मूल के नागरिक परमजीत सिंह - जमकर खरीददारी कर रहे है मेला दर्शक।  

Download link - https://we.tl/t-KFuUhB5sW9  

script ----

एंकर : देश के क्राफ्ट के अलावा इस मेले में नीदरलैण्ड का क्राफ्ट मेले का आकर्षण बना हुआ है जिसे भारतीय मूल के नागरिक रहे परमजीत सिंह लेकर आये है।  तीस साल पहले लुधियाना छोड़कर नीदरलैण्ड में बिजनेस कर रहे परमजीत नीदरलैंड के छात्रों द्वारा बनाई गयी आकर्षक हैंडपेंटिंग लेकर आये है जिन्हे मेला दर्शक खूब पसंद कर रहे है और जमकर खरीद भी रहे है।  

वीओ : दिखाई दे रहा यह नज़ारा 33 वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के विदेशी पवेलियन का है जहाँ भारतीय मूल के नागरिक रहे परमजीत सिंह नीदरलैंड के छात्रों द्वारा बनाई गयी आकर्षक हैंडपेंटिंग लेकर आये है।  तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते है की नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग कितनी खूबसूरत है जो अलग - अलग विषयो पर विभिन्न रंगो से कैनवस पर उकेरी गयी है।  मेले में इन पोट्रेट्स की भारी मांग बनी हुई है।  नीदरलैंड से आये परमजीत सिंह ने बताया की 30 साल पहले वह लुधियाना से जाकर नीदरलैंड में बस गए थे जहाँ वह नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी के आर्ट के छात्रों द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग का बिजनेस कर रहे है।  इस मेले में वह पहली बार आये हैं और यहाँ उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।  उन्होंने बताया की उनकी स्टाल पर 2500 रूपये से लेकर 9  हजार रूपये तक की हैण्ड पेंटिंग मौजूद है।  जिन्हे मेला दर्शक खूब पसंद कर रहे है और खरीद रहे है।  उन्होंने खुलासा किया की नीदरलैंड में डच लोग भी आर्ट के दीवाने है उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए हरियाणा प्रदेश का धन्यवाद किया की इस मेले में उन्होंने उनको बहुत बेहरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई है और वह अब अगली बार फिर से इस मेले में आना चाहेंगे।  

बाइट : परमजीत सिंह - स्टाल मालिक नीदरलैंड 

वीओ : वहीँ इस स्टाल पर हैंडपेंटिंग का आर्ट देखने आये करनाल और गुरुग्राम के मेला दर्शको का कहना था की इस मेले में बहुत ही खूबसूरत आर्ट देखने को मिल रहा है और नीदरलैंड के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी हैण्ड पेंटिंग वास्तव में बहुत खूबसूरत है. उनका कहना था की वह लोग इन्हे  खरीदना चाहते थे लेकिन यहाँ कैशलैस की सुविधा नहीं होने के कारण वह इसे खरीद नहीं पा रहे।  वहीँ कुछ दर्शको का कहना था की यहाँ की चीजे महँगी है।  मेले की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा की इस मेले में पूरे विश्व के दर्शन हो रहे है और यहाँ का आर्ट सबको आकर्षित करता है।  

बाइट : करन - मेला दर्शक - करनाल 
बाइट : अमन - मेला दर्शक 
बाइट : परवीन - मेला दर्शक गुरुग्राम    

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.