फरीदाबाद: शहर की ओयो होटल में युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक को प्रेमिका पर शक था कि वो किसी अन्य युवक से बात करती है, इसी को लेकर उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फरीदाबाद में हत्या के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है. उसने युवती को ओयो होटल में मिलने बुलाया था, जहां दोनों का झगड़ा हुआ था, इसके बाद आरोपी ने युवती की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के होटल में युवती पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, रेप का भी लगा है आरोप
फरीदाबाद सेक्टर 31 पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र व उनकी टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश (24) है, जो फरीदाबाद की शिव कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी ने एक 23 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें : Murder Case in Faridabad: प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बिहार से दबोचा
फरीदाबाद में हत्या की सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अमन यादव और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल से ही काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 8 साल से युवती को जानता था. आरोपी आकाश दिल्ली की एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है. आरोपी को शक था कि युवती किसी और युवक से बात करती है. इसके चलते उसने युवती को एनएचपीसी चौक के पास स्थित द लाइमस्टोन ओयो होटल में बुलाया.
आरोपी सुबह करीब 11 बजे युवती को होटल में लेकर गया. जहां पर उसका युवती के साथ इस बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा आरोपी को मौके से काबू करके पुलिस थाने लाया गया और युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में महिला से रेप के बाद हत्या, शरीर पर मिले दरिंदगी के निशान, नहीं हो सकी शिनाख्त
फरीदाबाद में प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि बुधवार देर शाम पुलिस को फरीदाबाद ओयो होटल में हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया कि एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई और वहां से शव को बरामद किया. इसके साथ ही आरोपी को भी मौके से हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया तो उसके गले पर भी चोट के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. (प्रेस नोट)