फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला गांव में अज्ञात हमलावरों द्धारा 52 साल के दुकानदार रमन की हत्या से सनसनी फैल गयी. रमन तिल्पत गांव का रहने वाला था लेकिन अपनी रोजी रोटी के लिए पल्ला गांव में चाय समोसे की दुकान खोल रखी थी.
हत्या से सनसनी: आज सुबह फरीदाबाद के पल्ला गांव में दुकानदार रमन की हत्या की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गयी. रमन की गांव में चाय समोसा की दुकान थी. आज सुबह जब ग्रामीण चाय पीने गये तो उनलोगों ने देखा कि दुकान खुली है और रमन खून से लथपथ पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. रमन तिल्पत गांव का रहने वाला था लेकिन उसने अपनी दुकान पल्ला गांव में खोल रखी थी. कभी कभी रमन अपने घर न जाकर दुकान में ही सो जाया करता था. कल रात भी वह अपनी दुकान में सोया हुआ था तभी हमलावरों ने कुल्हाड़ी से उसके सिर और गर्दन पर वार कर जान ले ली.
पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों से हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पल्ला गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने बताया कि हमारे पास कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पल्ला थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने पर हम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि दुकानदार के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गयी है. एसीपी ने बताया कि जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिजनों की मांग: मृतक रमन के भतीजे राजकुमार ने बताया कि सुबह मुझे जानकारी मिली की मेरे चाचा की हत्या कर दी गयी है. रमन के अनुसार हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. मेरे चाचा मिलनसार स्वभाव के थे. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची थी खौफनाक साजिश