फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने दिशा निर्देश दिए थे. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम त्रिलोकी थान उर्फ क्रोधी (55) है. आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-55 की पक्की झुग्गियों में रहता था. क्राइम ब्रांच को आरोपी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर आरोपी को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है. सूबे सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी फरीदाबाद की एक कंपनी में काम करता था और आरोपी ने साल 1999 में अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते सिर पर डंडे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या की थी. इस मामले का केस थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी कोर्ट में तय समय सीमा पर हाजिर नहीं हुआ,जिसके चलते पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए. आरोपी साल 2003 से फरार चल रहा था और 1999 में उसने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी त्रिलोकी नाथ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की. आरोपी नाम बदलकर जालंधर में रह रहा था. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 किलो 150 ग्राम गांजा और 9 नशे के इंजेक्शन बरामद
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में नशे की सप्लाई करने वाला नोएडा से गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद