फरीदाबाद: शहर में नगर निगम की ओर से बुधवार को कई इलाकों में जेसीवी से नए बन रहे मकानों को अवैध बता कर ढाह दिया. वहीं पीड़ितों का कहना है सेक्टर के कुछ लोगों ने हमारे मकानों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने बिना नोटिस दिए मकानों को तोड़ दिया गया है.
हाउस टैक्स लेता है नगर निगम
वहीं पीड़ितों के अनुसार वे नगर निगम में हाउस टैक्स भी जमा कर ते हैं. पीड़ितों ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हम उस जगह का हाउस टैक्स दे रहे हैं, तो हम उस जमीन पर अवैध निर्माण कैसे कर रहे हैं.
नगर निगम कोर्ट नहीं है
नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज लोगों का कहना है कि अगर हमारे खिलाफ शिकायत मिली थी तो नगर निगम प्रशासन को जांच करानी चाहिए थी और हम लोगों को इस निर्माण को रोकने व तोड़ने के लिए नोटिस देना चाहिए था. नगर निगम कोर्ट नहीं है जो खुद से फैसला कर हमारे मकानों को तोड़ रहा है. हम लोग इसके खिलाफ शिकायत करेंगे.
ये भी पढ़ें:पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन, इस तरह लोगों को बताए गए उनके अधिकार