फरीदाबादः कांग्रेस विधायक ललित नागर ने आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान फरीदाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना भी वहां वोटिंग अपील करने पहुंचे गए. जिसके बाद टिकट नहीं मिलने का दर्द ललित नागर की आंखों से बयां हो गया और वो फूट-फूटकर रोने लगे.
फूट-फूट कर रोये ललित नागर
कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक ललित नागर ने जैसे ही माइक लेकर बोलना शुरू किया तो उनकी आंखे छलक गईं और वो रोने लगे. उनका कहना था कि हो सकता है हमारे ही किसी भाई ने गलत किया हो नाजायज किया हो, लेकिन वो भगवान को हाजिर-नाजिर जानकर कांग्रेस की मदद करेंगे. बिलखते हुए ललित नागर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है कि आज हम अपनी पार्टी के साथ हैं और अवतार भड़ाना के साथ हैं.
भड़ाना ने मांगा समर्थन
वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार अवतार भड़ाना ने कहा कि वो काफी उम्मीदों के साथ अपना विधायकी पद छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी पार्टी आलाकमान को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं लेकिन ये फैसले पार्टी के भले के लिए ही हैं. उन्होंने ललित नागर से उनका साथ देने की अपील भी की.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ललित नागर को लोकसभा की टिकट देकर फरीदाबाद से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन नामाकंन से ठीक पहले पार्टी ने अवतार भड़ाना को टिकट थमा दिया. जिसके बाद से ललित नागर के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी रोष था. इसका सीधा असर कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान में भी देखने को मिल रहा था. जहां भड़ाना के चुनावी दौरों से ललित नागर और कर्ण सिंह दलाल कटने लगे थे.