ETV Bharat / state

टिकट का दर्द अभी बाकी है, भड़ाना के सामने फूट-फूटकर रोये ललित नागर - haryana news

शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर रो पड़े. बैठक में उनके साथ फरीदाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना भी मौजूद थे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:25 PM IST

फरीदाबादः कांग्रेस विधायक ललित नागर ने आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान फरीदाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना भी वहां वोटिंग अपील करने पहुंचे गए. जिसके बाद टिकट नहीं मिलने का दर्द ललित नागर की आंखों से बयां हो गया और वो फूट-फूटकर रोने लगे.

फूट-फूट कर रोये ललित नागर
कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक ललित नागर ने जैसे ही माइक लेकर बोलना शुरू किया तो उनकी आंखे छलक गईं और वो रोने लगे. उनका कहना था कि हो सकता है हमारे ही किसी भाई ने गलत किया हो नाजायज किया हो, लेकिन वो भगवान को हाजिर-नाजिर जानकर कांग्रेस की मदद करेंगे. बिलखते हुए ललित नागर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है कि आज हम अपनी पार्टी के साथ हैं और अवतार भड़ाना के साथ हैं.

आखिर क्यों रोने लगे ललित नागर

भड़ाना ने मांगा समर्थन
वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार अवतार भड़ाना ने कहा कि वो काफी उम्मीदों के साथ अपना विधायकी पद छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी पार्टी आलाकमान को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं लेकिन ये फैसले पार्टी के भले के लिए ही हैं. उन्होंने ललित नागर से उनका साथ देने की अपील भी की.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ललित नागर को लोकसभा की टिकट देकर फरीदाबाद से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन नामाकंन से ठीक पहले पार्टी ने अवतार भड़ाना को टिकट थमा दिया. जिसके बाद से ललित नागर के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी रोष था. इसका सीधा असर कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान में भी देखने को मिल रहा था. जहां भड़ाना के चुनावी दौरों से ललित नागर और कर्ण सिंह दलाल कटने लगे थे.

फरीदाबादः कांग्रेस विधायक ललित नागर ने आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान फरीदाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना भी वहां वोटिंग अपील करने पहुंचे गए. जिसके बाद टिकट नहीं मिलने का दर्द ललित नागर की आंखों से बयां हो गया और वो फूट-फूटकर रोने लगे.

फूट-फूट कर रोये ललित नागर
कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक ललित नागर ने जैसे ही माइक लेकर बोलना शुरू किया तो उनकी आंखे छलक गईं और वो रोने लगे. उनका कहना था कि हो सकता है हमारे ही किसी भाई ने गलत किया हो नाजायज किया हो, लेकिन वो भगवान को हाजिर-नाजिर जानकर कांग्रेस की मदद करेंगे. बिलखते हुए ललित नागर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई गम नहीं है कि आज हम अपनी पार्टी के साथ हैं और अवतार भड़ाना के साथ हैं.

आखिर क्यों रोने लगे ललित नागर

भड़ाना ने मांगा समर्थन
वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार अवतार भड़ाना ने कहा कि वो काफी उम्मीदों के साथ अपना विधायकी पद छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी पार्टी आलाकमान को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं लेकिन ये फैसले पार्टी के भले के लिए ही हैं. उन्होंने ललित नागर से उनका साथ देने की अपील भी की.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ललित नागर को लोकसभा की टिकट देकर फरीदाबाद से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन नामाकंन से ठीक पहले पार्टी ने अवतार भड़ाना को टिकट थमा दिया. जिसके बाद से ललित नागर के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी रोष था. इसका सीधा असर कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान में भी देखने को मिल रहा था. जहां भड़ाना के चुनावी दौरों से ललित नागर और कर्ण सिंह दलाल कटने लगे थे.



स्टोरी: टिकट कटने के बाद विधायक लतिल नागर समर्थकों के बीच फफक फफक कर बंया किया अपना दर्द, फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी को दिया रोते रोते समर्थन। Download link 

https://wetransfer.com/downloads/b50e564f39a9de3b306a1a89d5cd7c2d20190427104206/e85d61759a5eee0a4e2a7cfca76a4f5320190427104206/36688a

एंकर: दिल के अरमां आसुंओ में बह गए, हम वफा करके भी तहना रह गए, फिल्मी गाने के यह बोल तो आपने सुने ही होगें लेकिन ऐसा ही नजारा आज उस समय देखने को मिला जब फरीदाबाद सेक्टर 15 कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने अपने निवास पर अपने कार्यकर्ताओं मिटिंग बुलाई हुई थी। वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार ङ्क्षसह भडाना भी उनसे समर्थन लेने के लिए पहुंच गए। वहीं ललित नागर के कार्यकर्ताओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर करत हुए टिकट कटने के बाद अपने घरों में तीन दिनों तक चुल्हा ना जलने की बात भी कही। वहीं ललित नागर ने जैसे माइक हाथ में लेकर बोलना शुरू किया तो उनकी आखों से असुओं की धारा बह निकली। 

वीओ= असल में कांग्रेस ने पहले ललित नागर को लोकसभा की टिकट देकर प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी और जिस दिन नामाकंन भरना ठीक उससे पहले दिन की शाम को उनकी टिकट काटकर अवतार सिंह भडाना को दे दी गई। उसी दिन से ललित नागर के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी रोष था। गत दिवस अवतार ङ्क्षसह भडाना होटल मैगपाई में अपने कार्यकर्ताओं की मिटिंग भी की थी जिसमें ललित नागर, और कर्ण सिंह दलाल नहीं पहुंचे थे  जिसके बाद अवतार ङ्क्षसह भडाना ललित नागर से संपर्क कर  उनसे चुनाव में मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन ललित नागर ने उनसे अपने कार्यकर्ताओं पूछकर ही कोई निर्णय लेने की बात कही थी। आज उसी के चलते ललित नागर ने अपने कार्यकर्ताओ ंकी बैठक बुलाई जिसमें अवतार ङ्क्षसह भडाना ने उपस्थित सभी कार्यकताओं को बताया कि ललित नागर टिकट मिलने के बाद उनके पास आए थे लेकिन उनहोंने उनसे कह दिया था कि वे बीजेपी पार्टी विधायक का पद इसी बात पर छोडकर आए है कि उनको फरीदाबाद से लेाकसभा का चुनाव लडना है इसलिए उनको कुछ समय दे दो उसके बाद ही वे चुनाव के लिए सामने आएंगे। और आलाकमान ने जो फैंसला लिया उसमें उनको टिकट दिया गया है। ये पार्टी का फैंसला है उसमे उनका कोई दोष नहीं है। 

संबोधन : अवतार सिंह भडाना प्रत्याशी कांग्रेस फरीदाबाद। 

वीओ: वहीं जैसे ही बैठक में विधायक ललित नागर ने माइ्रक लेकर बोलना शुरू किया तो बरबस ही उनकी आंखे छलक गई और उनका कहना था कि हो सकता है हमारे ही किसी भाई ने गलत किया हो नाजायज किया हो। लेकिन वो भगवान को हाजिर नाजिर जानकर कांग्रेस की मदद करेगें। वे अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करते हैं जो उनका कदम कदम पर साथ देते आएं है। हम तो दिल से उनकी मदद करेगें लेकिन अगले आदमी की आत्मा जाने की वह क्या करेगें। मौजूदा लोगों के सामने कहा कि वे आने वाले समय में उनकी मदद करेगें लेकिन आगामी दिनों ये लोग उनकी कितनी मदद कर पाएंगे। पिछले दस दिनों को पीछे छोडकर अब में अपने सभी बुजुर्गो और साथियों अपील करता हुं की वे कांग्रेस की मदद करें। बिलखते हुए ललित नागर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई गम नही है आज हम अपनी पार्टी के साथ है और अवतार भडाना के साथ हैं। आप लोगों ने मेरा हर कदम पर साथ दिया मैँ आपकी सेवा में कोई कमी नहीं आने दुंगा। मोदी लहर में भी आप लोगों ने मुझे जिता कर विधानसभा भेजा था मै भी आप की सेवा में कमी नहीं छोडुगा। आज अवतार सिंह भडाना हमारे घर आया है तो हमारे सभी गिले शिकवे दुर हो गए और हम आपकी मदद करेगें। 

संबोधन : Lalit Nagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.