ETV Bharat / state

फरीदाबाद: अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, आरोपियों की हुई पहचान - faridabad news

फरीदाबाद में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हत्यारों की पहचान कर ली है.

miscreants enter house and kill woman in faridabad
miscreants enter house and kill woman in faridabad
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:55 PM IST

फरीदाबाद: शहर में अपराधों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के आदर्श नगर का है, जहां देर रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

बता दें कि आदर्शन नगर में कुछ अज्ञाद बदमाश एक घर में घुसे और महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, देखें वीडियो

आदर्श नगर थाना एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने रात को तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. जिस पर थाना आदर्श नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. मौके से सबूत इकठ्ठा कर मृतका का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया.

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए हैं. पुलिस को इस वारदात में अहम सुराग भी मिले है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से खुले स्कूल, नॉन टीचिंग स्टाफ का आना जरूरी

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शादीशुदा थी और दो-तीन दिन पहले ही हमारे घर आई थी. एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

फरीदाबाद: शहर में अपराधों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के आदर्श नगर का है, जहां देर रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

बता दें कि आदर्शन नगर में कुछ अज्ञाद बदमाश एक घर में घुसे और महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है.

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, देखें वीडियो

आदर्श नगर थाना एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने रात को तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. जिस पर थाना आदर्श नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. मौके से सबूत इकठ्ठा कर मृतका का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया.

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए हैं. पुलिस को इस वारदात में अहम सुराग भी मिले है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से खुले स्कूल, नॉन टीचिंग स्टाफ का आना जरूरी

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शादीशुदा थी और दो-तीन दिन पहले ही हमारे घर आई थी. एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.