फरीदाबाद: एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सीईओ एसीएस वीएस कुंडू फरीदाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ फरीदाबाद के अगले 20 साल के ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पर गहन चर्चा की.
चर्चा के दौरान एफएमडीए की एडिशनल सीईओ गरिमा मित्तल, एचएसवीपी के एडमिनिस्ट्रेटर प्रदीप दहिया, एडीसी सतवीर मान के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान वीएस कुंडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बनाए गए प्लान को एफएमडीए के तहत किस तरह से आगे बढ़ाया जा सकता है, इसकी प्रेजेंटेशन देखी गई है.
ये भी पढ़िए: पूंजीपति नहीं बल्कि आम लोगों के हित में केंद्र सरकार बजट पास करे- जगबीर मलिक
महानगर विकास प्राधिकरण की हुई मीटिंग
कुंडू ने कहा कि 2041 तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 63 परसेंट तक बढ़ावा देने की उनकी योजना है. फरीदाबाद में सिटी बस की 22 बसें शुरू हो चुकी हैं, बाकी बसें भी जल्दी शुरू की जाएंगी. ग्रेटर फरीदाबाद को भी इस प्लान में लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी हो, इसका भी प्लान तैयार किया जा रहा है.