फरीदाबाद: बुधवार को मृतका निकिता तोमर के परिजनों को सांत्वना देने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया उनके घर पहुंचीं. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद रेनू भाटिया ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाई जाएगी, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके,
उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये वारदात अंजाम दी गई, तब अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम हो रहा था. ऐसे में वहां कोई पीसीआर वैन या राइडर क्यों नहीं थी, ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं आरोपी का राजनीतिक परिवार से ताल्लुक होने पर रेनू भाटिया ने कहा कि किसी भी रसूकदार परिवार के बेटे को किसी पर गोली चलाने का हक नहीं है. अगर आरोपी ऐसे किसी भी परिवार से है तो वो सरकार से निवेदन करेंगी कि केस में किसी तरह की कोई ढिलाई ना बरती जाए.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.